Budget 2025: भारत का पुअर मैन बजट, जिसे पेश किया था पाकिस्तान के पीएम लियाकत अली ने

Business

Budget 2025: संसद का बजट सत्र एक बार फिर शुरू हो चुका है और 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. इस बीच, हमें याद आता है भारत के उस बजट का जो एक ऐतिहासिक मोड़ पर पेश किया गया था. यह बजट उस शख्स ने पेश किया था, जो बाद में पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने, यानी लियाकत अली खान.

भारत का पहला बजट पेश हुआ 

भारत का सबसे पहला बजट 18 फरवरी 1860 को अंग्रेज जेम्स विल्सन ने पेश किया था. इसके बाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण दौर में, जब भारत में कांग्रेस और मुस्लिम लीग की मिलीजुली सरकार थी, तब भारतीयों के नेतृत्व में भी बजट पेश होने लगे. इसी संदर्भ में, लियाकत अली खान का नाम भी आता है. लियाकत अली खान ने 2 फरवरी 1946 को भारत का बजट पेश किया था, जब वह अंतरिम सरकार में वित्त मंत्री थे.

क्यो है ये पुअर मैन बजट

लियाकत अली खान का बजट इतिहास में पुअर मैन बजट के रूप में जाना जाता है. उन्होंने इस बजट में गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. उनका ध्यान समाज के सबसे कमजोर वर्गों की ओर था और उन्होंने बजट में उन्हें प्राथमिकता देने का संकल्प लिया. यह बजट आर्थिक रूप से कठिन समय में पेश किया गया था, जब देश स्वतंत्रता संग्राम की ओर बढ़ रहा था और ब्रिटिश शासन के खात्मे का समय आ चुका था.

लियाकत अली खान का यह कार्यकाल बहुत कम समय का था, क्योंकि देश के विभाजन के बाद वह पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने. लेकिन उनके द्वारा पेश किया गया बजट भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनकर रहा. उनके दृष्टिकोण और नीतियां आज भी उस समय के गरीब वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत मानी जाती हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खत्म कर देंगी पुरानी टैक्स व्यवस्था? क्यों हो रही है इसकी चर्चा

SHARE NOW