[[{“value”:”
India vs New Zealand Match Champions Trophy: भारत और न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी मैच आज 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. मैच से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच रायन टेन डोइशे ने कीवियों के खिलाफ मैच के लिए रणनीति उजागर की है. उनका कहना है कि वो सेमीफाइनल मुकाबले (India Semifinal Schedule) से पहले गेंदबाजी लाइन-अप को फ्रेश और फिट रखना चाहते हैं. बताते चलें कि भारत का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा और आज के मैच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा या दक्षिण अफ्रीका से?
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक कोच रायन टेन डोइशे ने कहा है कि टीम की ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर है. मगर यह भी टीम की प्राथमिकता है कि सेमीफाइनल मैच से पहले गेंदबाजों को पूरी तरह फिट रखा जाए.
गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “हम यही चाहते हैं कि सेमीफाइनल मैच के लिए सभी खिलाड़ी फिट और स्वस्थ रहें. मगर हम यह भी नहीं चाहते कि खिलाड़ी 2 और दिन आराम करें. इसलिए टीम में बढ़िया बैलेंस बनाने के लिए हम गेंदबाजी लाइन-अप में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत प्राप्त करना चाहते हैं. यह मैच जीतकर ग्रुप के टॉप पर रहना और जीत की लय को बरकरार रखना महत्वपूर्ण है. टीम के बैलेंस पर विचार किया जाएगा.”
खूब सारे गेंदबाजों का होगा इस्तेमाल
रायन टेन डोइशे ने यह भी संकेत दिए कि भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज शायद पूरे 10 ओवर बॉलिंग ना करे. ऐसा उन्हें सेमीफाइनल के लिए फिट रखने हेतु किया जा सकता है. उन्होंने समझाया कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी पड़ी, वहीं उसके 36 घंटे बाद ही सेमीफाइनल में बॉलर्स को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी तो खिलाड़ी बहुत थक जाएंगे.
भारत का स्क्वाड – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड का स्क्वाड – मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: क्या न्यूजीलैंड को हरा पाएगा भारत? जानें कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
“}]]