जल्दी जश्न मनाने के चक्कर में भारतीय एथलीट ने गंवाया गोल्ड, एशियन चैंपियनशिप में चीन ने मारी बाजी

Sports

​[[{“value”:”

India U18 Asian Championships: भारत ने अंडर 18 एशियन चैंपियनशिप में कमाल कर दिया है. भारत के लिए नितिन गुप्ता ने 5000 मीटर रेसवॉक इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. नितिन जल्दी जश्न मनाने के चक्कर में गोल्ड मेडल गंवा बैठे. भारत गोल्ड मेडल से महज 0.01 सेकेंड से चूक गया. रेसवॉक इवेंट के फाइनल में भारत और चीन के बीच मुकाबला हुआ. चीन ने बाजी मारते हुए गोल्ड पर कब्जा कर लिया.

दरअसल उत्तर प्रदेश के एथलीट नितिन गुप्ता ने फाइनल में करीब 50 मीटर की बढ़त बना ली थी. उनकी टक्कर चीन के झू निंगहाओ से थी. चीनी एथलीट नितिन से पीछे हो गया था. लेकिन नितिन ने फाइनल लाइन तक पहुंचने से पहले ही मनाने के लिए हाथों को हिलाया. इससे उनका मोमेंटम टूट गया. इसका चीनी एथलीट ने फायदा उठाया और नितिन से महज 0.01 सेकेंड पहले पहुंचकर गोल्ड जीत लिया.

जल्दी जश्न मनाना नितिन को पड़ गया भारी –

नितिन जीत के करीब थे. लेकिन वे सिल्वर मेडल ही जीत सके. नितिन ने 20:21.50s में रेसवॉक को खत्म किया. जबकि चीनी एथलीट निंगहाओ ने 20:21.50s रेसवॉक को खत्म करके गोल्ड जीत लिया. नितिन ने भारत को एशियन अंडर18 एथलेटिक्स में इस बाहर पहला सिल्वर दिलाया है. 

नितिन के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड –

17 साल के नितिन के नाम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. वे 5000 मीटर रेसवॉक को 19:24.48 सेकेंड में पूरा कर चुके हैं. यह अंडर 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने यह रिकॉर्ड पटना में नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था.

बता दें कि अन्य भारतीय एथलीटों में आरती ने लड़कियों की 100 मीटर हीट में 11.85 सेकंड का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड भी बनाया. वह सभी हीट्स में दूसरा सबसे तेज समय दर्ज करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई भी हुईं.

यह भी पढ़ें : अभिषेक पोरेल ने राजस्थान को बुरी तरह धोया, एक ही ओवर में जड़े 23 रन, देखते रह गए तुषार देशपांडे

“}]]  

SHARE NOW