Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को वरुण चक्रवर्ती से… पूर्व भारतीय दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

Sports

​[[{“value”:”

Sanjay Manjrekar on Varun Chakravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी समय में वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. खासकर, टी20 सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए वरुण चक्रवर्ती अबूझ पहेली बने रहे. बहरहाल, अब सवाल है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन कैसा रहेगा? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि वरुण चक्रवर्ती के होने से भारतीय टीम को टूर्नामेंट में मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा.

‘भारतीय टीम अपने आप में काफी मजबूत है, लेकिन…’

संजय मांजरेकर ने कहा कि चूंकि वरुण चक्रवर्ती UAE की पिच पर खेल चुके हैं. लिहाजा, इस चीज का भारतीय टीम को फायदा मिलेगा. ESPNCricinfo के साथ बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती कई टीमों की परेशानियां बढ़ाने वाले हैं. भारतीय टीम अपने आप में काफी मजबूत है, लेकिन अब वरुण चक्रवर्ती के स्क्वॉड का हिस्सा बनने से मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा. इस समय वरुण चक्रवर्ती शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे बल्लेबाजों की फेहरिस्त लंबी है, जो वरुण चक्रवर्ती को ठीक से खेलने में नाकाम रहे हैं.

‘वरुण चक्रवर्ती को शामिल करना मास्टर स्ट्रोक…’

संजय मांजरेकर का मानना है कि बल्लेबाजों ने वरुण चक्रवर्ती को महज टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजी करते देखा है, लेकिन यह गेंदबाज वनडे फॉर्मेट में भी अपना कमाल दिखाएगा. संजय मांजरेकर आगे कहते हैं कि वरुण चक्रवर्ती UAE की पिच पर खेल चुके हैं, वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. मेरा मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल करना मास्टर स्ट्रोक है. आपको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेट निकालने वाले गेंदबाज चाहिए थे. हर्षित राणा के अलावा कुलदीप यादव विकेट निकालने में माहिर हैं, साथ ही अब वरुण चक्रवर्ती का नाम जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: 22 मार्च से सीजन की शुरूआत, पहले मुकाबले में KKR-RCB की भिड़त, जानें कब जारी होगा पूरा शेड्यूल

भारत कुछ भी नहीं… टीम में खुद अपनी जगह बना नहीं पाए, लेकिन कर रहे बड़ी-बड़ी बातें, पूर्व पाक कप्तान का हाल

“}]]  

SHARE NOW