IND vs NZ: केन विलियमसन पुणे टेस्ट से भी हुए बाहर, बड़ी मुश्किल में फंसा न्यूजीलैंड

​[[{“value”:”

Kane Williamson Will Miss IND vs NZ 2nd Pune Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड को स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के रूप में बड़ा झटका लगा. 

बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की तरह पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भी विलियमसन अपनी इंजरी के चलते नहीं खेल पाएंगे. कीवी बल्लेबाज इन दिनों अपनी ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं. उम्मीद की जा रही थी कि विलियमसन भारत के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. विलियमसन के बाहर होने की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई. 

विलियमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोट लगी थी. विलियमसन न्यूजीलैंड में ही रहकर फुल फिटनेस हासिल करने पर काम करेंगे. हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन प्रोगेस कर रहे हैं, लेकिन अभी वापसी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. 

तीसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी

Other News You May Be Interested In

गैरी स्टीड ने कहा, “हम केन की निगरानी कर रहे हैं और वह सही दिशा ट्रैकिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और सुधार देखने को मिलेगा और वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

कोच ने आगे कहा, “हम उन्हें तैयार होने के लिए जितना हो सकेगा उतना वक्त देंगे, लेकिन जाहिर तौर पर सतर्क रुख आपनाते रहेंगे.”

सीरीज का पहला टेस्ट जीत चुकी है न्यूजीलैंड 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे और फिर तीसरा मुंबई में खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा सीरीज के आखिरी दो मैचों का नतीजा क्या रहता है. 

 

ये भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरा टेस्ट खेलेंगे ऋषभ पंत? भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange