FIIs ने आज बेच दिए 556 करोड़ के शेयर, घरेलू निवेशकों ने जमकर की खरीदारी; कैसा रहा आज भारतीय शेयर बाजार का हाल?

Business

Share Market: शेयर मार्केट में FIIs की बिकवाली लगातार जारी है. आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 556 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू निवेशकों ने लगभग 1727 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 27 फरवरी को ट्रेडिंग सेशन के दौरान घरेलू निवेशकों ने 13,530 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,803 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि एफआईआई ने 19,055 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 19,611 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 

NBFC के शेयरों में देखी गई तेजी

इस साल अब तक विदेशी निवेशकों 1,34,633 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेच दिए हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने 1,39,133 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. शेयर मार्केट में गुरुवार को  कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन बाकी पूरे दिन फ्लैट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 0.014 परसेंट की बढ़त के साथ 74,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 0.011 परसेंट की गिरावट के साथ 22,500 के स्तर पर पहुंच गया. इधर, बीते मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और छोटी राशि के कर्ज देने वाली वित्तीय संस्थाओं के लिए बैंक वित्त को लेकर जोखिम भार कर देने के बाद इनके शेयरों में तेजी देखी गई. 

इन सेक्टरों ने किया अच्छा प्रदर्शन

बाजार के इस परफॉर्मेंस पर बात करते हुए रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने मनीकंट्रोल से कहा, “‘मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्ती रही, लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार फ्लैट बंद हुआ है. शुरुआती तेजी के बाद, निफ्टी जल्दी ही सपाट हो गया और एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 22,545.05 पर बंद हुआ. विभिन्न सेक्टरों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला. मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर ने अच्छा परफॉर्मेंस किया. जबकि रियल्टी और ऑटो दबाव में रहे. सेंसेक्स में 1 परसेंट से 1.7 परसेंट के बीच गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट और कमजोर हो गया.” उन्होंने कहा, ”पिछले दो सत्रों में इंडेक्स सपाट पर बंद हुए, जो मुख्य रूप से ओवरसोल्ड स्थितियों के कारण हुआ.” 

ये भी पढ़ें:

पहले बिना सोचे-समझे किया लोन के लिए अप्लाई, अब नहीं दी जा रही EMI; NBFC को हुआ 50000 करोड़ रुपये का नुकसान

SHARE NOW