IPL 2025: शुभमन गिल को होगा तगड़ा नुकसान? कप्तान बनने पर भी मिलेगी कम सैलरी; रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

​[[{“value”:”

Shubhman Gill Salary IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गुजरात टाइटंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार कर ली है और शुभमन गिल टीम की कप्तानी करने के लिए कमर कस चुके हैं. एक चौंकाने वाला तथ्य यह भी सामने आया है कि गिल कम सैलरी में भी खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में गिल ने गुजरात की कप्तानी की थी और सीजन में खेलने के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिली थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से गुजरात टाइटंस के एक सूत्र ने बताया, “शुभमन गिल फ्रैंचाइजी के हित के लिए कम सैलरी लेने के लिए तैयार हो गए हैं. गिल चाहते हैं कि ऑक्शन में टीम के पास ज्यादा से ज्यादा पैसा बचा रहे. गुजरात की टीम में पहले ही कई बड़े स्टार मौजूद हैं और कप्तान का कम सैलरी में मान जाने का मतलब है कि टीम कई सारे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. बहुत छोटी उम्र में शुभमन गिल एक लीडर की तरह सोचने लगे हैं और मैनेजमेंट के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं.”

Other News You May Be Interested In

शुभमन गिल को गुजरात की कप्तानी तब मिली जब हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 से पूर्व मुंबई इंडियंस में वापस जाने का निर्णय लिया था. कप्तान के रूप में गिल का गुजरात के साथ पहला सीजन काफी खराब रहा. पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा था. BCCI ने IPL टीमों को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया था और डेडलाइन अब कुछ ही घंटे दूर रह गई है. गिल जब तक KKR के लिए खेले, तब तक उन्हें 1.8 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी और 2022 में गुजरात टाइटंस में आने के बाद शुभमन गिल सैलरी के रूप में 8 करोड़ रुपये ले रहे थे.

गुजरात टाइटंस की संभावित रिटेंशन लिस्ट: शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान

यह भी पढ़ें:

Rishabh Pant: ऋषभ पंत के साथ रिलेशनशिप पर बोलीं उर्वशी रौटेला, नए बयान ने मचाई खलबली

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange