[[{“value”:”
LSG vs MI Score First Innings: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 203 रन बना लिए हैं. इस भिड़ंत में LSG को धुआंधार शुरुआत मिली क्योंकि मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने टीम को बेहद तूफानी शुरुआत दिलाई. मार्करम ने 53 रन और मिचेल मार्श ने तेजतर्रार अंदाज में 60 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे, जिनके बैट से सिर्फ 2 रन निकले. मुंबई के लिए गेंदबाजी में कप्तान हार्दिक पांड्या LSG के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे, उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस की ओर से डेथ ओवरों में दमदार गेंदबाजी हुई. इससे पहले MI के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी डेथ ओवरों में दमदार बॉलिंग की थी. एक समय लग रहा था जैसे MI के गेंदबाज लखनऊ को 200 के स्कोर से नीचे रोक लेंगे, लेकिन आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने एक चौका और एक छक्का लगाकर लखनऊ को 200 के पार पहुंचाया. हालांकि अंत में हार्दिक उनपर भारी पड़े, जिन्होंने मैच में कुल 5 विकेट चटकाए.
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास
हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने अपने 10 साल लंबे IPL करियर में पहली बार एक पारी में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं. हार्दिक अपने 140 मैचों के आईपीएल करियर में अब तक 72 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आकाशदीप का विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 5 विकेट लिए.
पंत-पूरन फेल
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने बहुत शानदार शुरुआत दिलाई थी. मार्श ने 31 गेंदों में 60 रन ठोक डाले, जिससे प्रतीत होने लगा था जैसे LSG आसानी से 230-240 का स्कोर खड़ा कर सकती है. मगर उनके और एडन मार्करम के आउट होने के बाद लखनऊ की टीम बिखर गई. आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप होल्डर निकोलस पूरन 6 गेंद में केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं ऋषभ पंत ने 2 और डेविड मिलर इस बार 27 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:
“}]]