[[{“value”:”
IPL 2025 RCB: विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी आईपीएल के 18वें सीजन में अभी तक शानदार नजर आ रही है. टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. कोहली अपनी टीम के लीडिंग रन स्कोरर हैं. इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह अपने रेस्टोरेंट में जा रहे हैं ओर उनके सामने एक फैन सीएसके की जर्सी पहनकर खड़ा होता है. कोहली भी उसकी ओर इशारा कर हंसते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि विराट कोहली ओर उनकी टीम के प्लेयर्स उनके रेस्टोरेंट (One8 Commune) में जा रहे हैं, दो फैन उनके इंतजार में खड़े हैं. एक ने आरसीबी और दूसरे ने सीएसके की जर्सी पहनी हुई होती है. कोहली की नजर सीएसके की जर्सी पहने वाले फैन पर पड़ती है. जिसके बाद कोहली जर्सी का इशारा करते हुए हंसते हैं. IPL 2025 के दौरान का ये वीडियो करीब 3 हफ्ते पुराना है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन शानदार नजर आई है. टीम ने अभी तक खेले 8 मैचों में 5 जीते हैं और 3 हारे हैं. 10 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +0.4752 का है और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है. कोहली का बल्ला भी खूब चल रहा है.
खबर लिखे जाने तक आईपीएल 2025 में 40 मैच खेले जा चुके हैं. अभी विराट कोहली आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 8 पारियों में 140 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं. कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. आरसीबी का अगला मैच 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ है.
आरसीबी उन टीमों में शामिल है, जिसने आईपीएल का कोई खिताब नहीं जीता है. हालांकि इस बार टूर्नामेंट में उन्ही टीमों का दबदबा देखने को मिला है जो अपने पहले खिताब की तलाश में हैं. टॉप 4 में अभी 3 टीमें ऐसी हैं, जिसने ख़िताब नहीं जीता है. पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस हैं, जिसने एक खिताब जीता है. दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स हैं.
“}]]