[[{“value”:”
Ashutosh Sharma IPL 2025: अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल कर दिया. उसने आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. लखनऊ ने दिल्ली को 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने आशुतोष शर्मा के दम पर जीत हासिल कर ली. उसने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही आशुतोष को भी विस्फोटक पारी का इनाम मिला. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने कमाल की पारियां खेलीं.
दरअसल यह पहली बार है जब दिल्ली कैपिटल्स ने 210 रनों के लक्ष्य को हासिल किया है. इसके साथ ही यह भी पहली बार है जब दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ 200 रनों से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल किया है. अहम बात यह भी है कि आईपीएल की यह पांचवीं जीत है, जिसमें किसी टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की है. केकेआर, सीएसके, एसआरएच और एलएसजी पहले एक विकेट से जीत हासिल कर चुके हैं.
दिल्ली की जीत के बाद आशुतोष को मिला खिताब –
लखनऊ के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए आशुतोष नंबर सात पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए. आशुतोष की इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. आशुतोष को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनके साथ-साथ विपराज निगम ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 39 रन बनाए.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. उसने एक मैच खेला और उसे जीता. सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने मैच जीते हैं.
आईपीएल में एक विकेट से जीत
कोलकाता बनाम पंजाब, 2015
चेन्नई बनाम मुंबई, 2018
हैदराबाद बनाम मुंबई, 2018
लखनऊ बनाम आरसीबी, 2023
दिल्ली बनाम लखनऊ, 2025*
Fearless ✅
Courageous ✅
For his 𝙍𝙤𝙖𝙧𝙞𝙣𝙜 game-changing knock, Ashutosh Sharma bags the Player of the Match award 🏆💙
Scorecard ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/jHCwFUCvP5
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
यह भी पढ़ें : चेहरे पर मुस्कान और खड़े होकर बजाई ताली, देखें मिचेल मार्श के छक्कों पर कैसा रहा LSG मालिक का रिएक्शन
“}]]