IPL Auction 2025: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस! सोशल मीडिया पोस्ट कर दिए बड़े संकेत

​[[{“value”:”

Gujarat Titans Retention: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? गुजरात टाइटंस के रिटेनशन पर लगातार कयासों का दौर जारी है. इस टीम के पास शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, मोहित शर्मा और साईं सुदर्शन जैसे बड़े नाम हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के लिए रिटेनशन आसान नहीं होने वाला, लेकिन अब गुजरात टाइटंस के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद रिटेनशन पर बड़े संकेत मिल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के पोस्ट के बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि गुजरात टाइटंस के संभावित रिटेनशन कौन-कौन होने वाला है?

गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस सोशल मीडिया पोस्ट में शुभमन गिल और राशिद खान नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के बाद फैंस का कहना है कि गुजरात टाइटंस के रिटेनशन का संस्पेश खत्म हो गया है. गुजरात टाइटंस शुभमन गिल और राशिद खान को रिटेन करने वाली है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे, यानि गुजरात टाइटंस उन्हें रिलीज कर रही है. जबकि राशिद खान गुजरात टाइटंस के पहले रिटेनशन होंगे.

Other News You May Be Interested In

बताते चलें कि आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस पहली बार खेली थी. गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में टाइटल जीतकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस फाइनल तक पहुंची, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रही. इस तरह गुजरात टाइटंस लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची. दोनों बार गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या थे, लेकिन अब हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान बन चुके हैं. आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुबंई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था. वहीं, अब हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ 2nd Test: कुलदीप-सरफराज की होगी छुट्टी! इन दोनों खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

10 ओवर में 150 रन, फिर बना डाला टी20 में रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड; जिम्बाब्वे की 290 रनों से ऐतिहासिक जीत

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange