आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!

​[[{“value”:”

IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है, इस बीच आईपीएल 2025 शुरू होने की तारीख सामने आ गई है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार अगले तीन सीजनों की तारीखों का खुलासा कर दिया गया है. 2025 सीजन 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा, उससे अगला सीजन 15 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा. इसके अलावा आईपीएल 2027 की तारीख भी सामने आई है, जो 14 मार्च को शुरू होकर 30 मई तक चलेगा.

Other News You May Be Interested In

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट अनुसार सभी फ्रैंचाइजी को ई-मेल के माध्यम से अगले तीन सीजन शुरू होने की तारीखों की जानकारी दी गई. बहुत जल्द इन्हीं तारीखों पर आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है. आईपीएल 2025 सीजन में पिछले तीन सीजनों की तरह कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इससे अगले सीजनों में मैचों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. आईपीएल 2026 में 84 मुकाबले और 2027 के सीजन में मैचों की संख्या बढ़ कर 94 की जा सकती है. मैचों की संख्या बढ़ने का कारण मीडिया राइट्स हो सकते हैं. IPL 2024 को याद करें तो यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई तक चला था, जिसके फाइनल में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी.

विदेशी खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले

आईपीएल की सभी 10 फ्रैंचाइजी के लिए यह अच्छी खबर है कि लगभग सभी फुल ICC मेंबर देशों ने अगले तीन सीजनों के लिए अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी है. बता दें कि 2025 मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने एक नई नियमावली जारी की थी. इसके तहत यदि कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनता है तो वह अगले दो सीजन भी नहीं खेल पाएगा. दूसरी ओर यदि कोई विदेशी प्लेयर नीलामी में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापस लेता है तो भी उसे दो साल का बैन झेलने की सजा का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें:

इन 2 बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर जान छिड़कता था ये भारतीय क्रिकेटर, कपिल शर्मा के शो पर खुल गया राज

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange