Gold-Silver Price: देश में सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बीते दिनों इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 1 लाख रुपये के लेवल तक पहुंच गई थी. इसके बाद सोने की कीमतें भले ही थोड़ी कम हुई हैं, लेकिन जल्द ही भाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 9,821 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 9,002 रुपये है. वहीं, इतने ही ग्राम का 18 कैरेट सोना 7,366 रुपये में मिल रहा है.
24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट सोना 99.99 परसेंट शुद्ध होता है. हालांकि, ये बाजार में सिक्के या बार के रूप में ही उपलब्ध होते हैं. इनसे गहने नहीं बनाए जाते हैं. गहनों के लिहाज से 22 कैरेट सोना उपयुक्त होता है. इसमें 91.6 परसेंट सोने की मात्रा रहती है, जबकि बाकी इसमें कॉपर और जिंक जैसे मेटल मिलाए जाते हैं इसलिए यह 24 कैरेट सोने के मुकाबले मजबूत होते हैं. वहीं, 18 कैरेट में सोने की मात्रा 75 परसेंट ही होती है. बाकी इसमें जिंक, कॉपर, सिल्वर, निकेल जैसी धातुएं मिलाई जाती हैं. आमतौर पर हीरा या मोती जड़े हुए सोने के गहने 18 कैरेट से ही बने होते हैं. अब आइए जानते हैं कि देश के कुछ बड़े शहरों में आज सोने की कीमत कितनी है-
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में आज 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 9,831 रुपये है, जबकि 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 9,017 है. वहीं 18 कैरेट का भाव 7,378 रुपये है.
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु
मुंबई कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु में आज सोने की कीमत बरारब है. यहां आज 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 9,821 रुपये है. यहां प्रति ग्राम के हिसाब से 22 कैरेट सोने की कीमत 9,002 रुपये है. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 7,366 रुपये प्रति ग्राम है.
चेन्नई
चेन्नई में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 9,821 रुपये, 9,002 रुपये और 7,460 रुपये है.
लखनऊ
लखनऊ में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 9,831 है. वहीं, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत यहां क्रमश: 9,017 और 7,378 रुपये है.
पटना
पटना में आज 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 9,826 रुपये है. 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 9,007 रुपये है और 18 कैरेट सोने की कीमत 7,370 रुपये है.
चांदी की कीमत
भारत में आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 101.90 रुपये है. वहीं, 1 किलो चांदी का भाव 1,01,900 रुपये है. चांदी की कीमत में एक हफ्ते के दौरान 1900 रुपये की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें: