Baba Vanga Prediction: भविष्यवक्ताओं या जानकारों का जब भी जिक्र आता है तो इसमें बुल्गारिया की बाबा वेंगा का नाम जरूर शामिल होता है. 2025 को लेकर बाबा वेंगा ने पहले से कई भविष्यवाणियां कर रखी थी, जिसमें एक भविष्यवाणी अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस्लाम को लेकर वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने इस्लाम को लकर भविष्यवाणी की है पूरी दुनिया पर इस्लाम छा जाएगा, जिसकी शुरुआत यूरोप से होगी. 44 देशों में 2043 तक मुस्लिम शासन होगा और 2076 कर दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी हो जाएगी. इतना ही नहीं वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक प्राकृतिक घटना के कारण 5079 तक पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी.
यूरोप से इस शहर मे होगी मुस्लिम शासन की शुरुआत!
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, यूरोप के जर्मनी शहर में ईरान के मुस्लिम शासक के शुरुआत की संभावना है. हालांकि फिलहाल जर्मनी में सिर्फ 5 प्रतिशत के करीब ही मुस्लिम आबादी है. लेकिन धीरे-धीरे लगातार बढ़ रही है. भविष्यवाणी के मुताबिक, मुस्लिम शाकन केवल यूरोप तक सीमित न रहकर अमेरिका और धीरे-धीरे पूरी दुनिया को भी प्रभावित करेगा. लेकिन जब जर्मनी पर इस्लाम का आधिपत्य हो जाएगा, तब हालात बिगड़ने शुरू हो जाएंगे.
भविष्यवाणी सच हो गई तो क्या होगा?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, जब जर्मनी और यूरोप पर इस्लाम का आधिपत्य हो जाएगा तो भयंकर युद्ध हो सकता है. इसमें यूरोप और जर्मनी के साथ ही भारत, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और अन्य देश भी शामिल होंगे. इन देशों के विपरीत दूसरे इस्लामिक देश एक साथ खड़े हो जाएंगे. यह युद्ध इतना खतरनाक होगा कि हजारों-लाखों लोगों की मृत्यु हो सकत है.
कौन थी बाबा वेंगा ?
बाबा वेंगा बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता थीं, जिनका पूरा नाम वांगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा था. वैश्विक घटनाओं को लेकर उन्होंने कई उल्लेखनीय भविष्यवाणियां की हैं. इनका जन्म 31 जनवरी, 1911 को स्ट्रुमिका में हुआ था. एक दुर्घटना के कारण कम उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. लेकिन इसके बावजूद वो कई सटीक भविष्यवाणियां कर चुके हैं,
ये भी पढ़ें: गुरु गोचर 2025: 12 में से सिर्फ 4 राशियों को मिलेगा राजयोग का वरदान, बाकी के लिए बन रहा है ‘विघ्न योग’!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.