[[{“value”:”
Priyansh Arya Post Match Interview: पंजाब किंग्स ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया. प्रियांश आर्य ने शानदार शतकीय पारी खेली, हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. टीम ने 5 विकेट 83 रनों पर गंवा दिए थे, इस समय लगा था कि कोई बल्लेबाज अच्छी पारी खेले तो भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 150 के आस पास तक ही जा पाएगी. लेकिन 39 गेंदों में शतक जड़कर प्रियांश ने टीम को बड़े टोटल तक जानें में महत्वपूर्ण योगदान दिए.
सिमरन सिंह (0), श्रेयस अय्यर (9), मार्कस स्टोइनिस (4), नेहल वढेरा (9) जैसे टॉप बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे, विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (1) के रूप में पांचवा विकेट गिरने के बाद तो सभी पंजाब के फैंस मायूस हो गए. लेकिन सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य दूसरे छोर पर जमे हुए थे, उन्होंने 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके जड़े.
शतक जड़ने के बाद क्या बोले प्रियांश आर्य
प्रियांश ने मैच के बाद बताया कि वह लगातार विकेट गिरने के बाद सिंगल डबल लेकर खेलना चाहते थे लेकिन नेहल वढेरा ने उनसे कहा कि तुम जैसे खेल रहे हो, उसी तरह खेलो.
प्रियांश आर्य ने कहा, “यह अहसास शानदार है. मैं खुश हूं लेकिन मैं टीम के लिए और अधिक योगदान देना चाहता हूं. यह मेरा बल्लेबाजी का तरीका है. श्रेयस (Shreyas Iyer) भैया ने मुझे इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करने को कहा. अगर मैं आउट भी हो जाता हूं तो कोई चिंता नहीं है और बस वही खेलना है जो मेरे दिमाग में है. स्थिति के हिसाब से खेलना भी है. जब नेहल आए तो मैं सिंगल और डबल के बारे में सोच रहा था लेकिन उन्होंने मुझे अपनी पहली प्रवृत्ति पर भरोसा करने को कहा और मैंने उसी तरह खेला. सभी गेंदबाज बहुत अच्छे थे, इसलिए मुझे लगा कि कोई भी गेंदबाज मेरे लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.”
प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए थे. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रूपये में ख़रीदा है.
“}]]