बस एक खबर और झटके में गिरे शेयर…. जम्मू एंड कश्मीर बैंक को मिला 16,000 करोड़ रुपये का GST Notice

Business

Jammu and Kashmir Bank GST Notice: जम्‍मू एंड कश्‍मीर बैंक को 16,000 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है. बैंक से 8,161 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड करने के साथ ही 8,161 करोड़ रुपये की पेनाल्टी भी लगाई गई है. यानी कि कुल रकम 16,322 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. इनमें सबसे अहम बात ही यह है कि बैंक का कुल मार्केट वैल्यू ही लगभग 11, 300 करोड़ रुपये है. इस खबर के सामने आते ही शेयर बाजार में तेज हलचल शुरू हो गई. कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. 

नोटिस के बाद धड़ाम से गिरे बैंक के शेयर

4 फरवरी 2025 को जम्मू के GST कमिश्नर की ओर से बैंक को यह नोटिस भेजा गया है. आज शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सेशन के दौरान  J&K Bank के शेयर 3.95 परसेंट की गिरावट के साथ 99.26 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गए. बता दें कि पिछले बंद भाव 103.35 रुपये के मुकाबले बैंक का शेयर 103.75 रुपये पर खुला था, लेकिन GST नोटिस की एक खबर से झटके से इसे नीचे गिरा दिया. 

बैंक ने शेयर एक्सचेंज को दी नोटिस की जानकारी

शेयर एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बैंक ने कहा, उन्हें 4 फरवरी 2025 को जम्मू के सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट के ज्वॉइंट कमिश्नर से 81,30,66, 42, 768 रुपये का जीएसटी भरने और इतनी ही राशि का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि, बैंक ने अपने बयान ने यह भी कहा है कि इस जीएसटी डिमांड का बैंक के फाइनेंशियल, ऑपरेश्नल या दूसरे किसी बैंक एक्टिविटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.  

इस वजह से आया नोटिस

जेएंडके बैंक ने कहा कि कॉरपोरेट हेडक्वाटर्स और ब्रांचेज के बीच ट्रांसफर प्राइसिंग मैकेनिज्म (टीपीएम) के तहत प्राप्त होने वाले ब्याज को फाइनेंशियल सर्विसेज के रूप में माना गया है और इस पर जीएसटी लगाया गया है. बैंक ने बताया कि टीपीएम का सबसे अहम काम बैंक की अलग-अलग व्यावसायिक यूनिट्स के बीच पैसे के ट्रांसफर के लिए एक बेस प्रदान करना है. ऐसे में इस पर जीएसटी लगाना गलत है.

पहले भी हो चुकी है नियामक कार्रवाई

बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है, जब बैंक पर कोई नियामक कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी बीते हफ्ते केवाईसी नियमों का सही से पालन नहीं करने के लिए RBI ने बैंक पर 3.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. 

ये भी पढ़ें:

Swiggy का तीसरी तिमाही में घाटा बढ़कर पहुंचा 799 करोड़ रुपये तक, आज कंपनी के शेयर में आई इतनी गिरावट

SHARE NOW