Jharkhand Elections: एक परिवार 20 बच्चे पैदा कर रहा? झारखंड में ये क्या बोल गए असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

    Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में जल्दी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर भाजपा ने प्रदेश में कड़ी तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “मैं घुसपैठियों के परिवार में आग लगाने आता हूं,” जबकि मुस्लिम आबादी को लेकर वह बोले कि झारखंड में बढ़ मुसलमानों की आबादी बढ़ती जा रही है. 

    झारखंड चुनाव के मद्देनजर असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा प्रदेश में जोरदार बैठके और सभाएं कर रहे हैं. ग्राउंड जीरो पर जाकर आम जनता से मुलाकातें कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा कि वह घुसपैठियों के परिवार में आग लगाने आते हैं. झारखंड के संथाल परगाना में हिन्दुओं की आबादी कम हो रही है और मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है. क्या एक परिवार 20 बच्चे पैदा कर रहा है. अगर नहीं कर रहा है तो इसका मतलब बाहर से लोग आ रहे हैं. वह बोले कि हमारी (भाजपा) सरकार आएगी तो घुसपैठियों को कानून के जरिए यहां से भगा दिया जाएगा. 

    घुसपैठियों की मदरसे में ट्रेनिंग होती है 

    Other News You May Be Interested In

    असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते रोज झारखंड सरकार का एक अंदरूनी पत्र सामने आया, जो यह बताता है कि घुसपैठियों की मदरसे में ट्रेनिंग होती है और उनका आधार कार्ड बनवा दिया जाता है. इस चुनाव के बाद जैसे ही भाजपा सरकार बनेगी संथाल परगाना में एनआरसी भी लागू होगी और घुसपैठियों को बाहर भी करेंगे. जैसे हनुमान ने रावण की लंका में आग लगाई थी ठीक वैसे ही घुसपैठियों के घर में आग लगाना है और झारखंड को इससे मुक्त कराना है. वह बोले कि हर मुसलमान घुसपैठिया नहीं है, लेकिन यहां हर 5 साल में उनकी संख्या कैसे बढ़ रही है.

    हमें झारखण्ड से घुसपैठियों को हर हाल में बाहर भगाना है।@BJP4Jharkhand pic.twitter.com/QNBm1BYifD

    — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 28, 2024

    लुईस मरांडी के जेएमएम में शामिल होने पर क्या बोले सरमा

    पूर्व भाजपा विधायक लुईस मरांडी के झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में शामिल होने को लेकर असम सीएम ने कहा कि लुईस मरांडी पिछले तीन महीनों से हेमंत सोरेन के संपर्क में थीं और ये जानकारी उनके पास पहले से थी. कोई एक दिन में किसी को भी टिकट नहीं दे देता.

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में MVA को 40 सीटों पर लगेगा झटका! अखिलेश से लेकर ओवैसी के दांव से मुस्लिम होंगे कन्फ्यूज

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange