Poll of Polls Result 2024:महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, एक क्लिक में पढ़िए पोल ऑफ पोल्स के नतीजे

    Maharashtra Jharkhand Elections Poll of Polls: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए और झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 23 नवंबर को इनके नतीजे घोषित किए जाएंगे. दोनों ही राज्यों के नतीजों से पहले एग्जिट पोल आ चुके हैं.

    अधिकतर एग्जिट पोल इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही जगह मुकाबला कड़ा है, लेकिन बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन दोनों ही राज्यों में बहुमत हासिल करता दिख रहा है. महाराष्ट्र में छोटे दल भी अच्छा करते दिख रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं पोल ऑफ पोल्स पर.

    महाराष्ट्र का एग्जिट पोल

    बात अगर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल की करें तो यहां मैट्रिज ने महायुति को 150-170 और महा विकास अघाड़ी को 110-130 सीटें मिलने की बात कही है. पी-मार्क ने महायुति को 137-157 और एमवीए को 126-146 सीटें दी हैं. 

    पीपुल्स पल्स ने अपने एग्जिट पोल में महायुति को 175 से 195 सीटें दी हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 85 से 112 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. अन्य के खाते में 7 से 12 सीटें आ सकती हैं.

    चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में महायुति को 152 से 160 सीटें मिल रही हैं, जबकि एमवीए को 130 से 138 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें आ सकती हैं.

    Other News You May Be Interested In

    टाइम्स नाऊ-जेवीसी के सर्वे में महायुति को 150 से 167 सीटें मिली हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी को 107 से 125 सीट मिलने का अनुमान है. अन्य को 13 से 14 सीटें मिल सकती हैं. पोल डायरी के एग्जिट पोल में महायुति को 137-157 और एमवीए को 126-146 सीटें मिल रही हैं.

    झारखंड का एग्जिट पोल

    झारखंड के एग्जिट पोल की बात करें तो यहां पर पी-मार्क ने एनडीए गठबंधन को 31-40 सीटें मिलने की बात कही है, जबकि इंडिया गठबंधन को 37 से 47 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य के खाते में 1 से 6 सीट आ सकती हैं. चाणक्य स्ट्रैटजी के आंकड़ों में एनडीए को 45-50 सीट, इंडिया गठबंधन को 35-38 सीट और अन्य के पास 3-5 सीट मिलने का अनुमान है.

    मैट्रिज एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 42 से 47 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल सत्तारूढ़ गठबंधन (इंडिया ब्लॉक का हिस्सा) को लगभग 25 से 30 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि अन्य को एक से चार सीटें मिलने की संभावना है.

    टाइम्स नाउ एग्जिट पोल में एनडीए को 40 से 44 सीटें दी गईं हैं, जबकि डिया गठबंधन को 30 से 40 सीटें मिलने की संभावना है. पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल एनडीए को 44-53 सीटें और इंडिया गठबंधन को 25-37 सीटें दे रहा है. अन्य को पांच से नौ सीटें मिल सकती हैं.

    एक्सिस-माई इंडिया के आंकड़े सभी से अलग हैं. उसने अपने एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को बहुमत दिया है. इस पोल में दावा किया गया है कि इंडिया गठबंधन को 53 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 25 सीट मिलने का अनुमान है. अन्य को तीन सीट मिल सकती है.

    क्या है पोल ऑफ पोल्स का सार?

    पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी प्लस को 139 से 156, कांग्रेस प्लस को 119 से 136 और अन्य को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, झारखंड में बीजेपी प्लस को 38 से 43, कांग्रेस प्लस को 34 से 41 और अन्य को दो से चार सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

    ये भी पढ़ें

    Phalodi Satta Bazar Prediction: महाराष्ट्र में कौन जीतेगा, फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान ने सबको चौंकाया, देखिए

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange