Indian Army Agniveer Jobs 2025: देश की सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है. जो उम्मीदवार किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें अब एक और मौका मिल गया है.
नई डेट के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अब 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन भरा जा सकता है. पहले इस भर्ती के लिए अंतिम डेट 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ और दिनों का विस्तार कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?
आवेदन से पहले ध्यान दें ये जरूरी बातें
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती पाए जाने पर फॉर्म निरस्त किया जा सकता है, इसलिए हर जानकारी सावधानी से भरें.
पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए: उम्मीदवार को 10वीं कक्षा में कम से कम 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए, तथा हर विषय में न्यूनतम 33% अंक जरूरी हैं. जिनके पास हल्के मोटर वाहन (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
अग्निवीर टेक्निकल के लिए: अभ्यर्थी को 12वीं विज्ञान वर्ग से पास होना चाहिए.
अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए: 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है, प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक जरूरी हैं.
यह भी पढ़ें-
कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
कब होगी परीक्षा?
अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन जून 2025 में संभावित है. हालांकि, सटीक तारीख और शेड्यूल की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये