Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, नहीं लिया पाकिस्तान का नाम; जानें क्या कहा

Sports

​[[{“value”:”

Rohit Sharma on CT 2025 IND vs PAK Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में 3 हफ्ते से भी कम समय बचा है. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना है. जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में और बाकी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नजर चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से भारत लाने पर है. 2017 में भारत फाइनल में पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तान से हार गया था. इस बार रोहित शर्मा की टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर रोहित की बेफिक्री

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच को लेकर रोहित शर्मा किसी दबाव में नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके लिए यह एक सामान्य मैच की तरह ही है और उनकी टीम अन्य मैचों की तरह ही इसके लिए तैयारी करेगी.

रोहित शर्मा ने नमन अवॉर्ड्स के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “देखिए, मैंने पिछले दो-तीन सालों में इस मुकाबले पर काफी बात की है. हमारे लिए यह सिर्फ एक और मैच है. हम उसी तरह से तैयारी करेंगे, जैसे किसी भी दूसरे मैच के लिए करते हैं. हमारी ओर से इस मैच को लेकर कोई विशेष चर्चा नहीं होगी. हमें बस वहां जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

यह भी पढ़ें:

एमएस धोनी ने दिया था सचिन तेंदुलकर को सरप्राइज, रिटायरमेंट को ऐसे बनाया था खास; खुद खोला बड़ा राज

“}]]  

SHARE NOW