[[{“value”:”
Babar Azam, 6000 Fastest ODI Runs: कराची में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो शुक्रवार 14 फरवरी को न्यूजीलैंड से इस ट्राई सीरीज का फाइनल खेलेगी. खैर, इस मैच में बाबर आजम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए हैं.
दरअसल, बाबर आजम को इस मैच से पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 6000 रन बनाने के लिए 33 रन बनाने थे. इस मैच में बाबर ने तेज शुरुआत की. हालांकि, वह 4 चौकों की मदद से 19 गेंद में सिर्फ 23 रन ही बना सके. इस तरह वह इतिहास रचने से चूक गए. बाबर अगर इस मैच में 33 रन बना लेते तो वह वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते.
बाबर आजम के नाम अब 125 वनडे मैचों की 122 पारियों में 55.98 की औसत से 5990 रन हैं. वनडे में बाबर ने 34 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं. अब बाबर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाएंगे. हालांकि, अब भी उनके पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अमला ने 123 पारियों में यह कारनामा किया था. बाबर अब जब अगले मैच में 10 रन बना भी लेंगे तो वह अमला के रिकॉर्ड की बराबरी ही कर पाएंगे. हालांकि, बाबर आसानी से विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट की 136 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने वनडे में यह कारनामा 139 पारियों में किया था. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी वनडे में छह हजार रन बनाने में 139 पारियां ली थीं. बता दें कि बाबर आजम मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
“}]]