Capricorn Weekly Horoscope 2025: मकर राशि धन के लेन-देन में बरतें सावधानी, बजट गड़बड़ा सकता है, पढ़ें पूरा वीकली राशिफल

Life Style

Capricorn Weekly Horoscope 2 to 8 February 2025: मकर राशि चक्र की दसवीं राशि है. इसके स्वामी शनि ग्रह है. जानते हैं मकर राशि (Makar Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 2 से 8 फरवरी 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Makar Saptahik Rashifal 2025) –

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह पैसा और प्यार दोनों का खूब ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी. इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर आप अपनी जेब से अधिक धन खर्च कर सकते हैं. आपकी सोच ऋण लेकर घी पीने की बनी रहेगी. जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है.

नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच सकते हैं. हालांकि यह निर्णय भूलकर भावनाओं में बहकर या फिर क्रोध में आकर न लें, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपकी आय के कई नए स्रोत बनेंगे लेकिन उनके मुकाबले धन की खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी.

इस सप्ताह धन के लेन-देन में सावधानी बरतें तथा किसी को उधार देने से बचें अन्यथा पैसा वापस मिलने में कठिनाई का सामाना करना पड़ेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय मध्यम साबित होगा। इस दौरान उन्हें बाजार में आई मंदी झेलनी पड़ सकती है.

इस दौरान मकर राशि के जातकों को बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला भी करना पड़ सकता है. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें. जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है.

उपायः सुंदरकांड का पाठ करें

Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण क्या लगले वाला है? 2025 का पहला ग्रहण कब, जान लें अभी से सही डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW