तो इसलिए तेज खाते और बोलते हैं रणबीर कपूर, बचपन से है ये बीमारी, नाक से है कनेक्शन

Ranbir Kapoor Disease : चॉकलेटी और चार्म लुक वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बचपन से ही एक बीमारी के साथ जी रहे हैं. अपना यह दर्द अक्सर छिपाते रहते हैं. उनकी यह बीमारी काफी रेयर है. यही कारण है कि रणबीर खाना जल्दी-जल्दी खाते हैं और तेज बातें करते हैं. कई बार फिल्मों में भी आपने गौर किया होगा कि रणबीर कपूर के डायलॉग्स काफी तेज हो जाते हैं.

कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए वे तेज बोलने लग जाते हैं. रणबीर कपूर जिस बीमारी से जूझ रहे हैं उसका नाम नेजल सेप्टम (Nasal Septum) है. इस बीमारा में सांस लेने में परेशानी, खर्राटे आना और साइनस की समस्या होती है. आइए जानते हैं रणबीर कपूर की इस बीमारी के बारें में सबकुछ…

यह भी पढ़ें : ये चार संकेत बताते हैं कि आपको है डायबिटीज का सबसे ज्यादा रिस्क, वक्त रहते संभल जाएं वरना..

रणबीर कपूर की बीमारी कितनी गंभीर

Other News You May Be Interested In

रणबीर कपूर रेयर बीमारी नेजल सेप्टम की चपेट में हैं. यह काफी कम लोगों में पाया जाता है. इस बीमारी में नाक की हड्डी थोड़ी टेढ़ी हो जाती है, जिसकी वजह से सांस लेने में समस्या होती है. इस बीमारी के लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में बार-बार साइनस इंफेक्शन होने का रिस्क रहता है. 

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

नेजल सेप्टम का इलाज

रणबीर कपूर की बीमारी नेजल सेप्टम का इलाज सर्जरी से संभव है. सेप्टोप्लास्टी सर्जरी की मदद से नाक के नेजल सेप्टम को सही किया जा सकता है लेकिन रणबीर कपूर ने इलाज करवाने से इनकार कर दिया है. साल 2009 में जब एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी तो रणबीर ने मना कर दिया और कहा कि वे टेढ़ी नाक से ही काफी खुश हैं.

नेजल सेप्टम से नुकसान

रणबीर कपूर जिस रेयर बीमारी नेजल सेप्टम से जूझ रहे हैं, उसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं. इसमें चेहरे में सूजन, नाक में दर्, सिरदर्द, आंखों के आसपास सूजन और दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. आमतौर पर ये समस्याएं एक-दो दिन में समाप्त हो जाती है लेकिन कई बार सूजन महीनों तक बना रहता है. जो सिर्फ सर्जरी से ही ठीक हो सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

SHARE NOW
Secured By miniOrange