एकता कपूर के शो में रंग जमाएगा ये एक्टर, हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी की दिखेगी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री

Bollywood

Harshad Chopda-Shivangi Joshi Show: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी दोनों ही टीवी के बड़े सितारे हैं. दोनों ने ही फैंस के दिलों पर राज किया है. शिवांगी और हर्षद दोनों ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके हैं. हर्षद और शिवांगी दोनों को ही अपने रोल से अलग पहचान मिली थी. शिवांगी और हर्षद ने ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अलग-अलग जनरेशन में काम किया था. मगर अब दोनों साथ में नजर आने वाले हैं. एकता कपूर एक शो लेकर आ रही हैं. जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली हैं. दोनों की साथ में एक फोटो भी वायरल हो रही है. जिसके बाद से फैंस में इस शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इस शो में एक और शख्स अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाला है.

रिपोर्ट्स की माने तो इस शो में पहले एकता कपूर दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को कास्ट करने वाली थीं मगर दोनों ने ही इसे करने से मना कर दिया. उसके बाद एकता ने हर्षद और शिवांगी को साथ में लाने के लिए का प्लान किया है.

ये एक्टर बनेगा शो का हिस्सा
IWMBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक ये है मोहब्बतें फेम नितिन भाटिया को भी मेन किरदार के लिए फाइनलाइज्ड किया गया है. हर्षद और शिवांगी के साथ नितिन भी नजर आएंगे लेकिन अभी तक उनका किरदार और कहानी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

प्रणाली को कर रहे थे कास्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी से पहले प्रणाली राठौड़ को सीरियल में कास्ट करने की बात चल रही थी. हर्षद और प्रणाली को ये रिश्ता क्या कहलाता है में साथ में नजर आए थे. उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. ये जोड़ी हिट साबित हुई थी.

अब ये शो कब शुरू होने वाला है फैंस को इसका इंतजार है. हर्षद और शिवांगी को जोड़ी फैंस देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें: YJHD Box Office Collection: ‘ये जवानी है दिवानी’ दोबारा रिलीज होने के बाद से काट रही बवाल, अब ‘टाइटैनिक’ का तोड़ा रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़

SHARE NOW