ब्राह्मण समुदाय पर कमेंट करना अनुराग कश्यप को पड़ा भारी, बेटी को मिल रही धमकियां, अब मांगनी पड़ी माफी

Bollywood

Anurag Kashyap Apologies For Brahman Remark:  बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म फुले पर सीबीएफसी द्वारा चलाई गई कैंची पर नाराजगी जाहिर की थी.  थी. इसी दौरान उन्होंने ब्राह्ण समुदाय को लेकर विवादित कमेंट कर दिया था जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है.

यहां तक कि उनकी बेटी को भी धमकियां मिल रही हैं. वहीं विवाद गहराता देख अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी है.  

विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
शुक्रवार की रात, फिल्म निर्माता और अभिनेता अनुराग कश्यप ने चल रहे ‘फुले’ विवाद के बीच ब्राह्मण समुदाय के बारे में भड़काऊ कमेंट करने के बाद माफ़ी मांगी. इंस्टाग्राम पर अपना माफीनामा शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, “यह मेरी माफ़ी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे कॉन्टेक्स्ट से बाहर निकाल दिया गया और जो नफ़रत फैला रही है. कोई भी काम या स्पीच इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मी को संस्कार के किंगपिन्स से रेप और मौत की धमकियां मिलें. इसलिए, जो कहा गया है उसे वापस नहीं लिया जा सकता है और मैं इसे वापस नहीं लूंगा. लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं, तो मुझे ही दें. मेरे परिवार ने न तो कुछ कहा है और न ही वे कभी बोलते हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “तो, अगर आप माफी चाह रहे हैं, तो यह मेरी माफी है. ब्राह्मणों, प्लीज महिलाओं को बख्श दें, यहां तक ​​कि शास्त्र भी इतनी शालीनता सिखाते हैं, न कि केवल मनुस्मृति. खुद तय करें कि आप वास्तव में किस तरह के ब्राह्मण हैं. जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं माफी मांगता हूं.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर क्या कहा था?
दरअसल अनुराग कश्यप ने फिल्म फुले से जुड़े विवाद को लेकर इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी थी. अनुराग ने लिखा था, ‘धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि मोदी जी ने इंडिया से कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर संतोष भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को परेशानी है फुले से. भैया जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण. कौन हो आप. आप की क्यों सुलग रही है. जब कास्ट सिस्टम था नहीं तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई कौन थे.’

अनुराग ने आगे लिखा था, ‘मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले पर था. भाई अगर कास्ट सिस्टम नहीं होता इस देश में तो उनको क्या जरुरत थी लड़ने की. अब ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है या वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्रह्मण भारत में जी रहे हैं जो हम देख के नहीं देख पा रहे हैं.’

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

यूजर के जवाब में कश्यप ने कर दी थी विवादित टिप्पणी
वहीं एक यूजर ने अनुराग की इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “ ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं. इस पर अनुराग ने भी विवादित टिप्पणी करते हुए लिख दिया” मैं ब्राह्मण पर *…..तुम्हें कोई प्रॉब्लम? अनुराग के इस कमेंट पर से ब्राह्मण समुदाय आक्रोश में है यहां तक कि फिल्ममेकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है. हालांकि अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी को धमकियां मिल रही हैं. इसके चलते उन्होंने माफी मांगी है.

फुले की रिलीज डेट आगे बढ़ी
बता दें कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर ‘फुले’ मच अवेटेड बायोपिक में से एक है, जो 19वीं सदी के भारत में जाति और लैंगिक असमानता को चुनौती देने में फुले दंपति के क्रांतिकारी काम को दर्शाती है. इसे 11 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और परशुराम आर्थिक विकास महामंडल ने फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति जताई है.

जिसके बाद सेंसर बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने संशोधनों का सुझाव दिया, जिसे निर्माताओं ने शामिल किया., निर्माताओं ने फिल्म को दो सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया, ताकि वे लोगों से बातचीत कर सकें और बता सकें कि फिल्म में आपत्तिजनक विषय-वस्तु नहीं है.अब यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.

ये भी पढ़ें:-Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ बनी गुड फ्राइडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म, जानें-ओपनिंग डे कलेक्शन

 

SHARE NOW