Delhi Exit Poll Result 2025: ‘AAP को हराना BJP के लिए…’, एग्जिट पोल पर वरिष्ठ पत्रकार का चौंकाने वाला दावा

Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद दिल्ली चुनाव को लेकर तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत या बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि एक-दो एग्जिट में आम आदमी पार्टी की वापसी होती नजर आ रही है. एग्जिट पोल पर वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. 

‘बीजेपी के लिए AAP को हराना मुश्किल’

एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने कहा कि दिल्ली में कांटे की लड़ाई है. उन्होंने कहा, “दिल्ली में कांटे की लड़ाई है. बीजेपी के लिए आम आदमी पार्टी का हराना मुश्किल है और AAP के लिए लगातार तीसरा चुनाव जीतना भी मुश्किल है. दिल्ली के किसी भी चुनाव में बीच में वेतन आयोग की घोषणा नहीं हुई थी. किसी भी चुनाव में केंद्रीय बजट ने इतनी लंबी चौड़ी रियायत नहीं दी थी.”

वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, “कांग्रेस का प्रदर्शन भी अपने आप में एक रहस्य है. कांग्रेस को जो भी वोट मिले, लेकिन एक भी एग्जिट पोल में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर रहा है. अगर कांग्रेस को 9 फीसदी वोट मिलता है तो इसका मतलब दिल्ली में कांग्रेस का वोट दोगुना हो गया. ऐसे में सवाल है कि कांग्रेस ने किसका वोट काटेगी.”

दलित-मुस्लिम वोट को लेकर बोले वरिष्ठ पत्रकार

वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने कहा, “ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस दलित-मुस्लिम वोट काट रही है कि नहीं काट रही है. अगर कांग्रेस वो वोट नहीं काट रही है तो फिर कांग्रेस के जो वोट बढ़े हैं, वो बीजेपी के खाते से बढ़े हैं. बशर्ते अगर कांग्रेस दलितों मुसलमानों के वोट काट रही यानी उसके जो अतिरिक्त चार, सवा चार फीसदी वोट हैं वो अगर इन्हीं दो तबकों से आए हैं तो फिर आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा, वरना बीजेपी का नुकसान होगा.”

ये भी पढ़ें : Poll of Poll: करीब करीब हर एग्जिट पोल में केजरीवाल के लिए रेड अलर्ट, बीजेपी ने पलट दिया गेम, कांग्रेस पर सस्‍पेंस

SHARE NOW