IPL 2025: KKR के लिए 200 विकेट लेकर सुनील नरेन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Sports

​[[{“value”:”

Sunil Narine IPL Record: गुरुवार रात आईपीएल में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया. मुकाबले में एक विकेट लेकर केकेआर गेंदबाज सुनील नरेन ने इतिहास रचा. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट पूरे कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वह दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज हैं, जिन्होंने लीग क्रिकेट में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट लिए हैं.

201 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 120 रनों पर ढेर हो गई. वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड (4), ईशान किशन (2) के रूप में 2 विकेट जल्दी गिरा दिए. अभिषक शर्मा भी 2 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. टीम ने टॉप 3 बल्लेबाजों के विकेट सिर्फ 9 रन पर गंवा दिए थे. अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली टीम का गुरुवार को केकेआर ने बुरा हाल किया. इस मैच में स्पिनर सुनील नरेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने सुनील नरेन

सुनील नरेन ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर इस मैच में अपना एकमात्र विकेट कामिन्दु मेंडिस के रूप में लिया. मेंडिस ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए. इस विकेट के साथ सुनील नरेन ने केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. सुनील नरेन ने आईपीएल में केकेआर के लिए 182 पूरे किए हैं. उनके नाम इसी फ्रेंचाइजी के लिए चैंपियंस लीग टी20 में 18 विकेट हैं. 

SUNIL NARINE COMPLETED 200 WICKETS FOR KKR…!!!

– One of the Greatest ever. 🐐 pic.twitter.com/jJOfbU7P19

— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025

वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने सुनील नरेन

सुनील नरेन वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक फ्रेंचाइजी टीम के लिए 200 विकेट लिए हैं. उनसे पहले से पटेल ने ऐसा किया है. नॉटिंघमशायर टीम के लिए उन्होंने 208 विकेट लिए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स इस शानदार जीत के बाद अंक तालिका में 5वें नंबर पर आ गई है जबकि इससे पहले वो सबसे नीचे (10वें) थी. केकेआर की ये 4 मैच में दूसरी जीत है. केकेआर का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 अप्रैल को है.

“}]]  

SHARE NOW