CSK vs KKR: चेन्नई की पूरी पारी में लगे सिर्फ 8 चौके, धोनी के धुरंधरों का शर्मनाक प्रदर्शन; कोलकाता को मिला 104 का लक्ष्य

Sports

​[[{“value”:”

CSK Innings vs KKR Highlights: IPL 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कहर बरपाया, उन्होंने सीएसके को उसी के घर में 103 रनों पर रोक दिया. ये चेन्नई का चेपॉक में इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है. एमएस धोनी के बतौर कप्तान वापसी करने पर लगा था कि टीम की किस्मत बदलेगी, क्योंकि टीम इससे पहले ही चार लगातार मैच हार चुकी है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीएसके की इस पूरी पारी में सिर्फ 8 ही चौके लगे. शिवम दुबे की 31 रनों की पारी से सीएसके 100 का आंकड़ा पार कर पाई. केकेआर के लिए सबसे अधिक विकेट सुनील नरेन (3) ने लिए.

चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका चौथे ओवर में डेव्हन कॉनवे (12) के रूप में लगा, उन्हें मोईन अली ने एलबीडबल्यू आउट किया. इस ओवर में अली ने कोई रन नहीं दिया. इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र (4) को हर्षित राणा ने आउट कराया.

CSK vs KKR 2025: चेन्नई के दिग्गज फेल, खाता भी नहीं खोल पाया इम्पैक्ट प्लेयर

इसके बाद विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी के बीच 43 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 और राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 16 रन बनाए. इसके बाद अश्विन (1) भी चलते बने. 

रविंद्र जडेजा से उम्मीद थी कि वह पारी को संभालेंगे लेकिन वह तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, उन्हें सुनील नरेन ने आउट किया. इस बुरी स्थिति को देखते हुए एमएस धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दीपक हुड्डा को बुला लिया लेकिन वह भी शून्य पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हो गए. हुड्डा के रूप में टीम को 7वां झटका 72 के स्कोर में लगा.

विवादित तरीके से आउट हुए एमएस धोनी

सुनील नरेन द्वारा डाली गई 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर एमएस धोनी सिंगल लेना चाहते थे लेकिन मिस हुए और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी. अपील हुई और अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी, हालांकि धोनी को लगा कि गेंद उनके बैट पर लगी थी इसलिए उन्होंने डीआरएस ले लिया. कैमरा पर दिखा कि हल्का सा स्पाइक नजर आ रहा है, लेकिन थर्ड अंपायर ने माना कि ये गेंद से कनेक्शन का स्पाइक नहीं है और धोनी को आउट ही करार दिया गया. धोनी 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.

He picks wickets ☝ He takes blinders 👏

🎥 A brilliant catch from Varun Chakaravarthy 💪

Vaibhav Arora too joins the wickets tally 🔥

Updates ▶ https://t.co/gPLIYGiUFV#TATAIPL | #CSKvKKR | @KKRiders | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/BIFVCiYo4Z

— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025

63 गेंदों के बाद 19वें ओवर में लगा चौका

सीएसके को 9वां झटका 79 के स्कोर पर लगा, नूर अहमद 1 रन बनाकर आउट हुए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने एक चौका मारा था, ये इस पारी में 63 गेंदों के बाद चौका आया था. अंतिम ओवर में शिवम दुबे ने 2 चौके और लगाए और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.

केकेआर के लिए सुनील नरेन ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 13 रन ही दिए. मोईन अली ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया. हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. 1 विकेट वैभव अरोड़ा के नाम रहा.

“}]]  

SHARE NOW