IND vs NZ: बैंगलुरु में फ्लॉप होने के बाद फिर ट्रोल हुए केएल राहुल, पढ़िए क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर्स

​[[{“value”:”

Social Media Reaction On KL Rahul: बैंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल का बल्ला फिर खामोश रहा. केएल राहुल दूसरी पारी में 12 रन बनाकर चलते बने. विलियम ओरूके ने केए राहुल को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में केएल राहुल अपना खाता नहीं खोल सके थे. वहीं, पहली पारी के बाद दूसरी पारी में फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल आलोचकों के निशानें पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर केएल राहुल लगातार ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर केएल राहुल पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि टेस्ट फॉर्मेट के लिए केएल राहुल बेहतर विकल्प नहीं हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन भुनाने में नाकाम रहे हैं. बैंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे. इसके बाद दूसरी पारी में केएल राहुल से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन फिर उन्होंने निराश किया. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स केएल राहुल पर लगातार भड़ास निकाल रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर देना चाहिए.

Test batting average for India at home in the last 𝟲 𝘆𝗲𝗮𝗿𝘀 –

• Mohammad Shami – 33.33
• KL Rahul – 29.33 pic.twitter.com/VxURFrDK8W

— Vishal. (@SPORTYVISHAL) October 19, 2024

Harsha : Do you remember last time Kl Rahul saved India from a collapse?

Ravi : No, because KL Rahul himself is part of the collapse. pic.twitter.com/6LC5UNmI98

— mufaddla parody (@mufaddl_parody) October 19, 2024

KL Rahul should be dropped immediately. #INDvsNZ #KLRahul pic.twitter.com/BDxNBK44uC

— Wasay Habib (@wwasay) October 19, 2024

पता नहीं क्या खूबी है “KL Rahul” में जो
अभी तक टीम इंडिया इस प्लेयर को ढो रही है

Ashwin – Jaddu – #सरफराज_खान #sarfrazkhan#INDvNZ #RishabhPant #INDvNZL pic.twitter.com/W735HsNbhQ

— S Perween (@SayyedaFatima5) October 19, 2024

Kl Rahul to the Indian cricket team
#INDvNZL #KLRahul pic.twitter.com/f721Tje968

— Ifreem Siddiqui (@beingifreem_s) October 19, 2024

Rishabh Pant.. hats off champ🙌❤️‍🔥✨

that 107m six to Tim Southee when on 90s was insane.. n KL Rahul’s express was 😄✨

Ur 99 is more than a century for us.. ✌️💥✨#RishabhPant #INDvNZ pic.twitter.com/ejLjB1jt2H

— ʀᴀᴊᴇᴇᴠ (@R7twts) October 19, 2024

बताते चलें कि भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 356 रनों की विशाल बढ़त मिली, लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार अंदाज में पलटवार किया. भारत ने दूसरी पारी में 462 रनों का स्कोर बनाया. अब न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य है. न्यूजीलैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 107 रन बनाने होंगे. वहीं, भारतीय टीम को 10 विकेट चटकाने होंगे.

ये भी पढ़ें-

Ishan Kishan: भारतीय टीम में जल्द होगी ईशान किशन की वापसी! ऑस्ट्रेलिया दौरे से करेंगे कमबैक?

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange