वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी को मिलती है इतनी सैलरी? जानिए

Education

उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार वैष्णो देवी मंदिर हर साल करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता है. जम्मू-कश्मीर के त्रिकुटा पर्वत पर स्थित यह मंदिर धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है. माता रानी के जयकारों से गूंजते इस स्थान पर भक्तजन हजारों की संख्या में रोजाना पहुंचते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कराने वाले पुजारी को कितनी सैलरी मिलती है?

यह भी पढ़ें-

काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

वैष्णो देवी मंदिर को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) द्वारा संचालित किया जाता है. यह बोर्ड मंदिर के प्रबंधन, सुरक्षा, साफ-सफाई, दर्शन व्यवस्था और वित्तीय प्रबंधन जैसे सभी कार्यों को संभालता है. मंदिर में कार्यरत पुजारियों का वेतन भी इसी बोर्ड द्वारा तय किया जाता है.

जानिए कितनी मिलती है सैलरी

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के तहत काम करने वाले पुजारियों की सैलरी आम सरकारी कर्मचारियों की तरह तय की जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार हेड पुजारी को लेवल 16 के तहत 56600- 179800 के मध्य वेतन मिलता है. वहीं, सीनियर पुजारी को लेवल 10 के तहत 35800-113200 वेतन दिया जाता है. वहीं, पुजारी ग्रेड I को 35700-113100 के बीच सैलरी दी जाती है. पुजारी ग्रेड II को 35400-112400 सैलरी मिलती है.

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?

राम मंदिर के पुजारी को सैलरी?

मीडिया में सामने आई हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मोहित पांडेय को 32,900 की मासिक सैलरी दी जाती है, जबकि सहायक पुजारियों को 31,000 प्रति माह का वेतन मिलता है. यह वेतन हाल ही में बढ़ाया गया है. पहले मुख्य पुजारी को 25,000 और सहायक पुजारियों को 20,000 मासिक वेतन मिलता था. मंदिर प्रशासन ने इसे बढ़ाकर अब यह नई राशि तय की है.

यह भी पढ़ें-

पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?  

SHARE NOW