Manisha Koirala कह गईं वो बात, जिसका सामना कोई एक्टर नहीं करना चाहता, बोलीं- ‘बहुत बुरा लगता है जब…’

Manisha Koirala in IFFI: फिल्म जगत की वर्सेटाइल एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि ‘एक्ट्रेस रह चुकी हैं’ शब्द काफी दर्दनाक होता है.

हाल ही में स्ट्रीम पीरियड ड्रामा ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में शानदार काम कर एक बार से दर्शकों के बीच छाने वाली एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान अपने दर्द को शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि ‘एक्ट्रेस रह चुकी हैं’ शब्द काफी दर्दनाक और आहत करने वाला होता है.

और क्या क्या कहा मनीषा कोईराला ने?

एक्ट्रेस ने ‘बिग स्क्रीन से स्ट्रीमिंग तक’ कार्यक्रम के लिए फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी से बात की, जहां दोनों ने सिनेमा और ओटीटी के भविष्य और अभिनेताओं खासकर वरिष्ठ अभिनेताओं पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर चर्चा की.

इस दौरान एक्ट्रेस ने विक्रमादित्य से कहा, “एक्ट्रेस रह चुकी हैं’ शब्द दर्दनाक है और यह अक्सर महिला कलाकारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ओटीटी ने इसे बदल दिया है. आज नीना गुप्ता जैसी एक्ट्रेसेस हैं, जो ओटीटी पर बेहतरीन काम कर रही हैं.”

Other News You May Be Interested In

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IFFI (@iffigoa)

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में मल्लिकाजान बनकर नजर आई थीं मनीषा

मनीषा ने संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने सीरीज में एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका निभाई, जिसका नाम ‘मल्लिकाजान’ रहता है. सीरीज में मनीषा के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत अन्य सितारे अहम रोल में नजर आए.

‘हीरामंडी’ से पहले मनीषा कोइराला, भंसाली के साथ ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में काम कर चुकी हैं. इस बीच मनीषा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं.

सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इससे पहले मनीषा कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने कार्तिक आर्यन की मां का किरदार निभाया था.

और पढ़ें: I Want To Talk Review: बॉलीवुड की मास्टरपीस है अभिषेक बच्चन की ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, नहीं देखेंगे तो बहुत कुछ मिस कर देंगे

SHARE NOW
Secured By miniOrange