[[{“value”:”
Rohit Sharma & World Cup 2027: मैं ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में नहीं सोचता कि मुझे ज्यादा रिस्क लेने की जरूरत है या कम… मैं अपने दायरे में रहकर हालात के मुताबिक रिस्क लेता हूं. साथ ही कोई ऐसा शॉट नहीं खेलता, जो पहले से तय हो. दरअसल, मैं हालात के मुताबिक अपने आप को तैयार करता हूं कि कब गेंदबाज पर दबाव डालना है. दरअसल, यह कहना है भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का… चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले शुभमन गिल अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान शुभमन गिल ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी को खूब एंजॉय करते हैं. इसके लिए रोहित शर्मा को शुक्रिया करना चाहूंगा. रोहित शर्मा के वजह से मेरे ऊपर दबाव कम रहता है.
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का किया बचाव
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रोहित शर्मा के आलोचक लगातार सवाल उठा रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के फॉर्म पर कहा कि अगर आपका कप्तान इस तरह बल्लेबाजी करता है तो ड्रेसिंग रूम में बहुत मजबूत मैसेज जाता है. आपकी टीम के बाकी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की हिम्मत मिलती है. गौतम गंभीर ने कहा कि आप रोहित शर्मा को रन के आधार पर आंकते हैं, लेकिन हम इम्पैक्ट के आधार पर मूल्यांकन करते हैं, बस यही अंतर है.
वनडे वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक, लेकिन उसके बाद…
वनडे वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया था. लेकिन उसके बाद से तकरीबन 6 सालों में महज 4 शतक बना सके हैं. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि जिस अंदाज में रोहित शर्मा बल्लेबाजी का आगाज कर रहे हैं, उससे आने वाले बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा ने अपने 18 साल लंबे वनडे करियर के 5 कैलेंडर ईयर में 100 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं. जिसमें पिछले 4 कैलेंडर ईयर में हर बार रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
“}]]