[[{“value”:”
DC vs LSG, IPL 2024: आज विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भिड़ेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं जब आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, उस मैच में किस टीम को जीत मिली थी? पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आखिरी बार आमना-सामना हुआ था. उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया था.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया 208 रनों का स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 58 रन बनाए. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों पर 57 रन बनाए. शाई होप ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन उल हक सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नवीन उल हक ने दिल्ली कैपिटल्स के 2 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा अरशद खान और रवि बिश्नोई को 1-1 कामयाबी मिली.
निकोलस पूरन और अरशद खान की अच्छी इनिंग, लेकिन…
दिल्ली कैपिटल्स के 206 रनों के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 189 रन बना सकी. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हरा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा अरशद खान ने 33 गेंदों पर 58 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. लेकिन क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुडा और आयुष बडोनी जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, लखनऊ सुपर जायंट्स टारगेट से पीछे रह गई.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Watch: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका! फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए ईशान किशन
“}]]