Diffusion Engineers IPO: चूक गया मनबा फाइनेंस और केआरएन हीट आईपीओ? अब यहां बन रहा है मौका

शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बीच आईपीओ के निवेशकों के लिए बहार आई हुई है. बाजार में दनादन आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और उन्हें निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में आए दो आईपीओ मनबा फाइनेंस और केआरएन हीट एक्सचेंजर को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया. अगर आपको इन दोनों आईपीओ में मौका नहीं मिल पाया, तब भी पैसे बनाने के मौके खत्म नहीं हुए हैं.

बोली लगाने के लिए एक दिन का मौका

इस सप्ताह बाजार में मेनबोर्ड पर 3 आईपीओ ओपन हुए. उनमें दो तो मनबा फाइनेंस और केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ हैं. तीसरा आईपीओ है डिफ्यूजन इंजीनियर्स का, जो अभी बंद नहीं हुआ है. यह आईपीओ 26 सितंबर को खुला और उसमें 30 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है. यानी आपके पास इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए सोमवार का वक्त है.

ऐसा है डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के 158 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 159 से 168 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में 88 शेयर हैं. मतलब आपको इस आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 14,784 रुपये की जरूरत पड़ने वाली है.

इतना चल रहा है ग्रे मार्केट में प्रीमियम

डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ 27 सितंबर यानी शुक्रवार तक 27 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभी डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर का जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 64 रुपये चल रहा है. 168 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो मौजूदा जीएमपी 38 फीसदी बढ़कर 232 रुपये पर लिस्टिंग होने का संकेत दे रहा है.

इस शेयर की धमाकेदार लिस्टिंग के संकेत

केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ 27 सितंबर को क्लोज हो गया. यह आईपीओ 213 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी 30 सितंबर को शेयर अलॉट करेगी और उसके बाद तीन अक्टूबर को शेयरों की लिस्टिंग होगी. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल 125 फीसदी पर चल रहा है. वहीं मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सिंतबर से खुलकर 25 सितंबर को बंद हुआ. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये यानी 33 फीसदी पर चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ शपूरजी पलोनजी के मेगा आईपीओ का इंतजार, टूटेगा 2 साल का रिकॉर्ड

SHARE NOW
Secured By miniOrange