IND vs NZ: कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में किसे मिलेगा मौका? भारतीय प्लेइंग 11 में होंगे 4 स्पिनर्स!

Sports

​[[{“value”:”

Varun Chakaravarthy vs Kuldeep Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपना आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लिहाजा, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत बिना किसी दबाव के उतरेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हैं. रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में क्या-क्या बदलाव संभव है?

भारत के पास विकल्प क्या-क्या हैं?

ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है, लेकिन सवाल है कि अगर भारतीय प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जाता है तो किसे बाहर बैठना होगा? क्या कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलेगा? या फिर अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा की जगह वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? अब सवाल है कि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव में ज्यादा असरदार कौन है? दरअसल, कुलदीप यादव की स्टॉक बॉल राइड हैडेंड बैट्समैन के लिए बड़ी चुनौती बनती है. जबकि वरुण चक्रवर्ती लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के लिए ज्यादा घातक साबित होते हैं.

वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव में कौन कितना असरदार?

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की गेंदबाजी में सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है. दरअसल, कुलदीप यादव धीमी और हवा में गेंद को फ्लाइट देना पसंद करते हैं. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को विकेट टू विकेट और थोड़ी तेज गेंद पसंद है. साथ ही दोनों गेंदबाज आसानी से गूगली डालने के लिए जाने जाते हैं. बहरहाल, अब देखना मजेदार होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलता है? ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में 4 स्पिनरों के साथ उतर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: हरभजन सिंह ने भारतीय प्लेइंग 11 में की बड़े बदलाव की मांग, कहा- इस खिलाड़ी को मिले मौका

“}]]  

SHARE NOW