जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, उनके लिए जरूरी खबर है. आयोग ने एक फिर से परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 21 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी.
आयोग ने यह भी बताया कि सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)-2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक)-2025 के लिए आवेदन जमा करने की समयसीमा 21 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक रहेगी. यह दूसरी बार है जब यूपीएससी ने आवेदन की अंतिम डेट को आगे बढ़ा दिया है. इससे पहले आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दिया गया था. अब इसे फिर से बढ़ाकर 21 फरवरी 2025 कर दिया गया है. उम्मीदवारों के लिए 22 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक सुधार विंडो भी खोली जाएगी, जिसमें वे अपने आवेदन में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं.
परीक्षा का आयोजन
सिविल सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जनवरी में जारी की गई थी. यूपीएससी के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से 979 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 38 पद बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी के लिए रिजर्व्ड हैं.
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, जिसके माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए चयन किया जाता है. उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के तीन चरणों से गुजरना होगा.
यह भी पढ़ें: टेस्ला में अच्छी नौकरी पाने के लिए एलॉन मस्क की कंपनी में कितनी पढ़ाई जरूरी है?
ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में बदलाव
यूपीएससी ने हाल ही में ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में कुछ बदलाव भी किए हैं. कुछ उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान तकनीकी समस्याओं की शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने इसे और सुचारू बनाने के लिए आवश्यक सुधार किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
जो भी उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आवेदन करने के लिए upsconline.gov.in पर जाएं और आवश्यक विवरण भरकर फॉर्म सबमिट करें.
यह भी पढ़ें: Jobs in Tesla: भारतीयों के लिए एलन मस्क की टेस्ला में जॉब्स, जानें किन-किन पदों पर कर सकते हैं अप्लाई?