Budget 2025: बजट से एक दिन पहले यानी कि आज शेयर बाजार का परफॉर्मेंस शानदार रहा. एक तरफ सेंसेक्स 740.76 अंक चढ़कर 77,500.57 पर बंद हुआ, जबकि दूसरी तरफ निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 पर था. शेयर बाजार में इस तेजी का असर देश के दो बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत पर पड़ सकता है. अब देखने वाली बात यह है कि 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले बजट का इस पर कैसा प्रभाव पड़ता है.
मुकेश अंबानी का नेटवर्थ
पिछले साल 1 फरवरी, 2024 को बजट पेश होने वाले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 106 अरब डॉलर था. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च, 2025 तक इसमें 16 अरब डॉलर यानी 1.38 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस वक्त मुकेश अंबानी का टोटल नेटवर्थ 90 अरब डॉलर है. यानी कि महज एक साल में उनकी दौलत में 15 परसेंट तक की गिरावट आई और इसी के साथ वह 100 अरब डॉलर के क्लब से भी बाहर हो गए हैं. दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में उनका नंबर फिलहाल 17 है.
गौतम अडानी का नेटवर्थ
हालांकि, नुकसान होने के मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन भी पीछे नहीं हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल जब 1 फरवरी को बजट पेश हुआ था, तब उनका नेट वर्थ 96.8 अरब डॉलर था. यह अब 27 अरब डॉलर यानी कि 2.33 लाख करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 69.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. मतलब एक साल के अंदर उनके नेट वर्थ में करीब 28 परसेंट तक की गिरावट आई. दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में फिलहाल वह 21वें नंबर पर हैं.
इस बार के बजट का क्या रहेगा असर
अब सवाल यह आता है कि क्या कल पेश होने वाले बजट का इनकी दौलत पर पॉजिटिव इफेक्ट रहेगा या नहीं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार बजट में ग्रोथ पर फोकस किया जा सकता है, जिससे शेयर बाजार में तेजी आ सकती है. ऐसे में अगर अडानी ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आया, तो जाहिर सी बात है कि इनकी इनकम भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: