[[{“value”:”
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं. पाकिस्तान पब्लिकेशन के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार ने ट्राय सीरीज के लिए पाकिस्तान आर्मी और रेंजर्स को तैनात करने का फैसला किया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ ट्राय सीरीज खेलेगा. इस ट्राय सीरीज का आगाज 8 फरवरी से हो रहा है. लेकिन पाकिस्तान आर्मी और रेंजर्स की तैनाती बदतर हालात को बयां कर रहा है.
लाहौर में बड़े पैमाने पर आर्मी और रेंजर्स की तैनाती
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय से आर्मी और रेंजर्स की तैनाती को हरी झंडी मिल गई है. खासकर, लाहौर में बड़े पैमाने पर आर्मी और रेंजर्स की तैनाती की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पंजाब गृह विभाग द्वारा पाकिस्तान की संघीय सरकार से अनुरोध किया था, जिसके बाद पाकिस्तान पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय से मंजूरी मिली. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के आधे-अधूरे स्टेडियमों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने तक स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूरा कर पाना तकरीबन नामुमकिन है.
तय समयसीमा तक स्टेडियमों का निर्माण कार्य चुनौती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियमों का निर्माण कार्य तय समयसीमा तक पूरा करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, यह तकरीबन नामुमकिन है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी आश्वस्त हैं कि तय समयसीमा तक स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं, स्टेडियमों का निर्माण कार्य तय समयसीमा तक पूरा कर लिया जाएगा. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
ये भी पढ़ें-
कितने महीने बाद वनडे मैच खेलेंगे विराट और रोहित? आखिरी मुकाबले में कैसा रहा था प्रदर्शन; जानें सबकुछ
भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन ने इंग्लैंड के लिए मजे, बिग बी ने जो कहा उससे अंग्रेजों को लगेगी मिर्ची
“}]]