[[{“value”:”
Indian Cricket Team, Morne Morkel: बुधवार से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच मोर्ने मोर्कल दुबई से अपने अपने देश साउथ अफ्रीका लौटेंगे. इसके पीछे निजी वजह बताया जा रहा है. इससे पहले शनिवार को मोर्ने मोर्कल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे थे. वहीं, सोमवार को मोर्ने मोर्कल भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नहीं थे. हालांकि, अब तक साफ नहीं हो पाया है कि मोर्ने मोर्कल के साथ वास्तव में क्या हुआ है? लेकिन ऐसे कयास लग रहे हैं कि शायद मोर्ने मोर्कल के पिता का निधन हो गया है.
भारतीय टीम के साथ वापस कब जुड़ेंगे मोर्ने मोर्कल?
अब सवाल है कि अगर मोर्ने मोर्कल साउथ अफ्रीका लौट रहे हैं तो कब तक वापस भारतीय टीम को ज्वॉइन करेंगे? क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी के बीच में वापस भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे? या फिर टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे? बहरहाल, इस सवाल पर संशय बना हुआ है. वहीं, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बताते चलें कि बुधवार से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा.
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-
“}]]