[[{“value”:”
How To Watch PAK vs NZ Final In India: आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राय-सीरीज का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. वहीं, भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट फैंस को धमाकेदार फाइनल की उम्मीद है, लेकिन भारत में फैंस कैसे लाइव देख पाएंगे? हम आपको बताएंगे कि भारत में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राय-सीरीज फाइनल मुकाबले को देखने के लिए क्या करना होगा? क्या इसके लिए आपको सब्सक्रिप्श लेने होगा या फिर फ्री में देख पाएंगे?
भारत में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड फाइनल कैसे देख पाएंगे?
दरअसल, भारत में फैंस पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड फाइनल Fancode पर देख पाएंगे. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्श लेने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय फैंस Fancode पर पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड फाइनल फ्री में देख सकेंगे. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड आंकड़े क्या कहते हैं?
अब सवाल है कि पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? इन दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े क्या कहते हैं? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि अब तक वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का आमना-सामना 117 बार हुआ है. जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 61 बार शिकस्त दी है. जबकि कीवी टीम ने पाकिस्तान को 51 बार हराया है. इन आंकड़ों से साफ है कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. इसके अलावा 3 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकल सका. पाकिस्तान ने अपने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड को 22 बार हराया है. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि फाइनल में बाजी किस टीम के हाथ लगती है?
ये भी पढ़ें-
“}]]