आ गई एक और नई लीग, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे इरफान पठान; बोले – कश्मीर के युवाओं में क्रिकेट…

Sports

​[[{“value”:”

Irfan Pathan on EVCL League Inaguration: कश्मीर से बहुत कम क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर सके हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कश्मीर के युवाओं के लिए आवाज उठाई है. उन्होंने गुरुवार को होटल रेडिसन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कश्मीर के युवाओं में क्रिकेट के प्रति बेजोड़ जुनून है, लेकिन उनके पास आगे बढ़ने के लिए लगातार अवसर और बुनियादी ढांचे की कमी है. दरअसल इरफान एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग (ईवीसीएल) के शुभारंभ के मौके पर श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि नई लीग का उद्देश्य इस अंतर को पाटना और कच्ची प्रतिभाओं को सामने लाना है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इरफान पठान ने कहा, “मैंने इसे खुद देखा है. कुपवाड़ा का एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज, बारामुल्ला के लड़के, उनमें आग है. जो कमी है वह है एक्सपोजर और उचित प्रशिक्षण की.” एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग में रिटायर्ड रणजी ट्रॉफी प्लेयर खेलते नजर आएंगे. कुछ दिन पूर्व भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीन कुमार ने नोएडा में इस लीग के शुरू होने पर उत्साह जताया था. प्रवीन कुमार इस आगामी लीग में एक मेंटॉर के रूप में भी दिखेंगे.

इसके साथ इरफान ने कहा कि ईवीसीएल न केवल जम्मू-कश्मीर में बल्कि उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बहुत जरूरी मंच प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि लीग में उभरती प्रतिभाओं और अनुभवी घरेलू खिलाड़ियों का मिश्रण होगा, जिससे सीखने और मार्गदर्शन का अवसर मिलेगा.

यह जीवन बदलने का मंच

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 301 विकेट लेने वाले इरफान पठान ने आगे कहा, “यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं है, यह जीवन बदलने का एक मंच होगा.” पठान ने कश्मीर में बेहतर क्रिकेट बुनियादी ढांचे की तत्काल आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कई जिले अभी भी मैटिंग विकेट पर खेलते हैं. पठान ने जोर देकर कहा कि अगर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं तो अब टर्फ विकेट तैयार करने का समय आ गया है. 

भारत का यह पूर्व तेज गेंदबाज इसलिए भी उत्सुक है कि कश्मीर से महिला क्रिकेटरों का उभर कर सामने आना प्रेरणादयाक है. पठान, जिन्होंने पहले जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कश्मीर में क्रिकेटरों के साथ मिलकर काम किया है. पठान ने कहा कि उन्होंने घाटी के दूरदराज के इलाकों में क्रिकेट के लिए भूख देखी है. आपको याद दिला दें कि इरफान पठान को IPL 2025 की कमेंट्री टीम से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: झूठा निकला मोहम्मद सिराज का दावा! दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क ने खोल दी पोल

“}]]  

SHARE NOW