[[{“value”:”
IPL 2025, Mumbai Indians Playing 11: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने कमर कस ली है. यह आईपीएल का 18वां सीजन होगा. इस साल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी. MI का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. जानें इस मैच में मुंबई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी परेशानी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस है. वह अभी तक फिट नहीं घोषित हुए हैं. बुमराह की शुरुआती मैच खेलना मुश्किल है. चोटिल होने की वजह से ही बुमराह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे.
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इस साल रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वैसे, मुंबई के पास रियान रिकल्टन के रूप में ओपनिंग के लिए एक और विकल्प है.
इसके बाद तीन, चार और पांच नंबर फिक्स है. तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या इस क्रम में खेलेंगे. छह नंबर पर नमन धीर एक्शन में दिख सकते हैं. नमन तेजी से रन बना सकते हैं. पिछले सीजन उन्होंने कई बार जरूरत पड़ने पर खुद को साबित किया था.
गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन ट्रैक पर मिचेल सैंटनर, मजीब उर रहमान और कर्ण शर्मा की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है. इनके साथ दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट दो तेज गेंदबाज होंगे. वहीं कप्तान हार्दिक तीसरे गेंदबाज की भूमिका अदा करेंगे. वहीं जब तेज गेंदबाजों की मददगार पिच होगी तो दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को भी अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और कॉर्बिन बॉश/मुजीब उर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर- रॉबिन मिन्ज
“}]]