JEE Mains सेशन-2 का एडमिट कार्ड जारी, एक क्लिक में जानें डाउनलोड करने का तरीका 

Education

JEE Mains Admit Card 2025 Session 2: जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सिटी स्लिप के बाद सेशन-2 का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइइट jeemains.nta.nic.in पर जाना होगा. 

बता दें, जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा की डेट पहले ही जारी हो चुकी हैं. ये परीक्षाएं 2 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल के बीच होंगी. एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, 2,3,4,7,8 और 9 अप्रैल 2025 को होगी. सभी परीक्षाएं अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. बता दें, जेईई मेंस सेशन 1 की परीक्षा में देशभर में 12.58 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 14 छात्रों ने 100 NTA स्कोर हासिल किया था. इस बार भी बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा अच्छे स्कोर हासिल करने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका के 5 सबसे महंगे कॉलेज, जहां पढ़ाई करने के देने होते हैं इतने लाख रुपये, खर्च वाकई चौंकाने वाला है

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. इसके बिना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करें. 

सबसे पहले जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट jeemains.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज खुलते ही आपको एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा. JEE Mains Session 2 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
सभी प्रॉसेस पूरे करते ही एडमिट कार्ड अपनी स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें ओर प्रिंट आउट निकलवा लें. 

यह भी पढ़ें: ​यहां है CUET 2025 एंट्रेंस में टॉप करने की मास्टर प्लानिंग! जानें क्या करना होगा?

SHARE NOW