IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live: भारत की दूसरी पारी शुरू, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग पर उतरे

​[[{“value”:”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है. मुकाबले में अब तक दोनों ही टीमें फ्लॉप दिखाई दी हैं. पहले टीम इंडिया फुस्स हुई और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम फ्लॉप होती दिखी. मुकाबले का पहला दिन बड़ा ही दिलचस्प रहा, जहां कुल 17 विकेट का पतन हुआ. 

पहले टीम इंडिया सभी 10 विकेट खोकर ऑलआउट हुई और फिर ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 7 विकेट गंवा दिए. गौर करने वाली बात यह है कि दिन के सभी 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और फिर भारतीय पेसर ने कमाल दिखाया. 

Other News You May Be Interested In

टीम इंडिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान टीम के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे. 

टीम इंडिया के ऑलआउट होने के बाद अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन खत्म होने तक 67/7 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एलेक्स कैरी अभी 19 रनों पर नाबाद हैं. कैरी के साथ मिचेल स्टार्क बैटिंग पर मौजूद हैं. स्टार्क ने 6 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 83 रनों से पीछे है. 

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान भारत के लिए कप्तान कर रहे जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट चटकाया. बुमराह ने इस दौरान 10 ओवर में 17 रन खर्चे. बाकी सिराज ने 9 ओवर में 17 रन और हर्षित ने 8 ओवर में 33 रन खर्चे. 

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange