Nysa Devgan Birthday: अजय देवगन और काजोल अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं. उनकी लाडली बेटी निसा देवगन अब 22 साल की हो गई हैं. काजोल और अजय ने बेटी का 22वां बर्थडे बहुत जोर-शोर से सेलिब्रेट किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर बेटी को बर्थडे विश करते हुए कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. काजोल ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें निसा हूबहू उनकी तरह की नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों पर फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा ने 20 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अजय देवगन ने बेटी के साथ एक सेल्फी शेयर की है और प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है. इन दोनों का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
मां जैसी दिखती है निसा
काजोल ने निसा की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो येलो कलर की ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं. स्माइल से वो बिल्कुल अपनी मां की तरह लग रही हैं. काजोल ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या मैं इसका ब्लूप्रिंट हूं या ये मेरी है? बता नहीं सकती हूं. तुमसे कितना कुछ मुझे अभी सीखना है. सूरज हमेशा तुम्हारे लिए चमकता रहे और हवा हमेशा बालों को छूकर जाती रहे. लव लव लव यू डार्लिंग गर्ल.’
अजय ने बेटी संग सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- ‘सेल्फी तभी आती है जब निसा लेने के लिए कहती है और मैं उसको मना नहीं कर सकता हूं. हमेशा यादें संजोने के लिए शुक्रिया. हैप्पी बर्थडे माई बेबी. मैं तुम्हे हमेशा ऐसे ही प्यार करता रहूंगा.’
फैंस ने किए कमेंट
काजोल के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो भी कह रहे हैं कि निसा बिल्कुल मां जैसी लगती हैं. एक यूजर ने लिखा- उसके अपनी मां की तरह सुंदर बाल हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- आपने सही बात कही, वो आपकी कार्बन कॉपी है.