[[{“value”:”
Stephen Fleming on MS Dhoni Batting Position: एमएस धोनी को पिछले दिनों अपने बैटिंग क्रम के कारण खूब ट्रोल होना पड़ा है. वो RCB के खिलाफ मैच में नौवें क्रम पर बैटिंग करने आए थे, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की हार का मुख्य कारण बताया गया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धोनी सातवें क्रम पर बैटिंग करने आए, लेकिन टीम को 6 रनों की हार से नहीं बचा पाए. धोनी पिछले सीजन भी निरंतर 7-8 नंबर पर बैटिंग करते देखे गए थे. बैटिंग क्रम को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान जारी किया है.
धोनी का शरीर जवाब दे रहा है…
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया से वार्ता के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि धोनी के घुटने अब जवाब देने लगे हैं और उनके लिए निरंतर 10 ओवरों तक बैटिंग कर पाना संभव नहीं है. यह उनके निचले क्रम पर बैटिंग करने का एक मुख्य कारण है.
स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया, “एमएस धोनी खुद अपने बैटिंग क्रम पर फैसला लेते हैं. उनका शरीर और घुटने उतने स्वस्थ नहीं हैं जितने पहले हुआ करते थे. वो ठीक से चल फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें दिक्कतें आने लगी हैं. वो पूरे जोश के साथ 10 ओवरों तक बैटिंग करने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए धोनी परिस्थिति अनुसार आंकलन करते हैं कि वो टीम के लिए क्या कर सकते हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में वो ऊपर बैटिंग करने आए और वो मौका आने पर अन्य बल्लेबाजों को मौका देते रहते हैं.”
क्या CSK पर बोझ बन गए हैं धोनी
एमएस धोनी की उम्र 43 वर्ष हो गई है और बैटिंग के समय बहुत कम गेंद खेलते हैं. धोनी के CSK टीम पर बोझ बनने के सवाल पर फ्लेमिंग ने कहा, “मैंने यह पिछले साल भी कहा था, हमारे लिए धोनी की अहमियत बहुत अधिक है. वो एक लीडर हैं और विकेटकीपिंग की दृष्टि से भी उनका रोल अहम है. उन्हें 9वें-10वें ओवर में भेजना, ऐसा शायद ही उन्होंने कभी किया होगा. इसलिए 13-14 ओवरों के नजरिए से देखिए, धोनी उस हिसाब से आंकलन करते हैं कि कौन खेल रहा है?”
यह भी पढ़ें:
मलाइका अरोड़ा का नया बॉयफ्रेंड? IPL 2025 के मैच में दिग्गज क्रिकेटर के साथ हुईं स्पॉट; फोटो हुई वायरल
“}]]