[[{“value”:”
DC vs LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा. लखनऊ इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेगी. इस बीच टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को लखनऊ टीम में मौका मिल सकता है. मोहसिन खान चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में शार्दुली की एंट्री हो सकती है.
मोहसिन चोट की वजह से काफी वक्त से मैदान से बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी फिलहाल काफी मुश्किल है. मोहसिन आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक लखनऊ मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर सकती है. शार्दुल मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे. वे चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले खेल चुके हैं. लेकिन ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था.
शार्दुल का अब तक ऐसा रहा है आईपीएल करियर –
शार्दुल का अभी तक आईपीएल करियर दमदार रहा है. वे टूर्नामेंट के 95 मैचों में 94 विकेट ले चुके हैं. शार्दुल ने पिछले सीजन के 9 मैचों में 5 विकेट लिए थे. वे आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. शार्दुल का इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला था. उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट झटके थे. इसके बाद 2022 में 15 विकेट लिए थे. शार्दुल ने आईपीएल का डेब्यू मैच 2015 में खेला था.
लखनऊ के कई खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल –
लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल बॉलिंग को लेकर मुश्किल में है. उसके कई खिलाड़ी चोटिल हैं. मोहसिन के साथ मयंक यादव के खेलने पर भी संशय है. वे चोटिल हैं. आवेश खान भी अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं. आवेश के घुटने में चोट लगी थी. आकाश दीप को लेकर भी ताजा अपडेट नहीं मिल सका है.
यह भी पढ़ें : KKR vs RCB Rain: IPL 2025 के पहले मैच के दौरान बारिश का खतरा, अगर ऐसा हुआ तो रद्द हो जाएगा मैच
“}]]