डोनाल्ड ट्रंप की वजह से अमेरिका को लगा बड़ा झटका, बंद हो गई लग्जरी गाड़ियों की सप्लाई!

Business

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई 25 फीसदी इम्पोर्ट टैरिफ नीति की वजह से अमेरिका को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक, Tata Motors की लग्ज़री कार सब्सिडियरी Jaguar Land Rover (JLR) ने ब्रिटेन में बनने वाली Jaguar और Land Rover कारों की अमेरिका को सप्लाई फिलहाल रोक दी है.

क्या है पूरा मामला?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार से JLR अमेरिका को कारों की शिपमेंट अस्थायी रूप से रोक रही है, ताकि वो नए इम्पोर्ट टैक्स से निपटने का रास्ता खोज सके. ट्रंप प्रशासन की नई नीति के तहत अब अमेरिका में इम्पोर्ट की गई गाड़ियों पर सीधा 25 फीसदी टैक्स लगेगा, जो गुरुवार से लागू हो चुका है.

Jaguar Land Rover के पास अमेरिका में पहले से कुछ महीनों के लिए गाड़ियों का स्टॉक मौजूद है, जिन्हें ये नया टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन नई शिपमेंट पर टैक्स लागू होने के कारण कंपनी फिलहाल स्टॉप-बटन दबा चुकी है.

कंपनी ने क्या कहा?

द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, JLR का कहना है कि वो इस बदले हुए ट्रेड एनवायरनमेंट में अपनी रणनीति को फिर से तैयार कर रही है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “हमारे लग्ज़री ब्रांड्स की ग्लोबल अपील है और हम बदलते बाज़ारों के अनुसार खुद को ढालने में सक्षम हैं. इस समय हमारी प्राथमिकता है अपने ग्लोबल क्लाइंट्स को बेहतर सर्विस देना और अमेरिका की नई ट्रेडिंग शर्तों के अनुसार खुद को तैयार करना.”

Jaguar Land Rover ने मार्च 2024 तक के पिछले 12 महीनों में कुल 4.3 लाख गाड़ियां बेची थीं, जिनमें से करीब 25 फीसदी अकेले नॉर्थ अमेरिका में बिकी थीं. जनवरी 2024 में कंपनी ने बताया था कि उसकी तिमाही प्री-टैक्स प्रॉफिट में 17 फीसदी की गिरावट आई है. यानी कंपनी पहले से ही प्रेशर में है.

Tata Motors ने खरीद ली है कंपनी

Tata Motors ने 2008 में Jaguar Land Rover को अमेरिकी कंपनी Ford से खरीदा था. अब जब अमेरिका के ट्रेड पॉलिसीज़ फिर से सख्त हो रही हैं, तो Tata के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है और इस झटके की गूंज सिर्फ UK या US तक सीमित नहीं है, इससे भारत की साख और रणनीतिक निवेश पर भी असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की वजह से जाने वाली है इन कंपनियों में काम करने वालों की नौकरी! लिस्ट में ये नाम सबसे ऊपर

SHARE NOW