‘बेबी जॉन’ की सफलता की कामना लिए महाकाल की शरण में पहुंचे वरुण-कीर्ति, भस्म आरती में हुए शामिल

Bollywood

Baby John: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले  वरुण धवन, कीर्ती सुरेश, वामिका गब्बी और फिल्म की पूरी टीम  मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल का दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान बेबी जॉन स्टार्स ने पूरी टीम के साथ भस्म आरती में हिस्सा लिया, इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

वरुण धवन-कीर्ति सुरेश सहित पूरी टीम ने महाकाल के किए दर्शन
वरुण धवन-कीर्ति सुरेश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता और फिल्म की टीम निर्देशक एटली के साथ बाबा के दरबार में बैठी नजर आई. टीम महाकाल के भस्म आरती में भी शामिल हुई. फिल्म की सफलता के लिए महाकाल के दर पहुंची टीम ने आरती के दौरान माथे पर भस्म लगाया और जल ग्रहण किया, टीम हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आई. 

फिल्म के एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल का कम किया गया इस्तेमाल
एक्टर ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए स्टंट सीन को लेकर हाल ही में खुलासा किया था. वरुण धवन ने बताया था कि उन्होंने बॉडी डबल का कम इस्तेमाल किया और ज्यादातक स्टंट खुद किए. वरुण ने बताया था, “इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने बॉडी डबल की कम से कम मदद ली. मैंने लगभग सभी स्टंट खुद किए हैं.कलीज के साथ काम करना एक चुनौती थी, लेकिन उन्होंने मुझे हर दिन अपनी शारीरिक सीमाओं का पता लगाने के लिए प्रेरित किया,.उन्होंने फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि सबसे मुश्किल सीन में से एक में उन्हें छह घंटे से ज्यादा समय तक उल्टा लटका रहना था. 

कलीज के डायरेक्शन में बनी “बेबी जॉन” के निर्माताओं ने इस फिल्म के सीन को कोरियोग्राफ करने के लिए आठ अंतर्राष्ट्रीय एक्शन निर्देशकों की एक टीम को शामिल किया था. इन आठ एक्शन डायरेक्टरों अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, अनबरीव, यानिक बेन, सुनील रोड्रिग्स, कालोयन वोडेनिचरोव, मनोहर वर्मा, ब्रॉनविन ने फिल्म में आठ बड़े एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है.

कब रिलीज हो रही है बेबी जॉन? 
बता दें कि ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. कलीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 4:मंडे को घटी ‘मुफासा: द लायन किंग’ की कमाई, लेकिन 50 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन

SHARE NOW