Premanand Ji Maharaj Anmol Vachan: प्रेमानंद जी महाराज एक महान संत और विचारक हैं जो जीवन का सच्चा अर्थ समझाते और बताते हैं. प्रेमानंद जी के अनमोल विचार जीवन को सुधारने और संतुलन बनाएं रखने में मार्गदर्शन करते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि सफलता किसे कहते है, उनका मानना है सफलता हर युग में एक जैसी होती है, वो है भगवत प्राप्ति, वरना सब कुछ असफल है तुम चाहे जितने बड़े पद पर पहुंच जाओं, जितना सुंदर परिवार हो, जितना पैसा कमा लो, महल हो, गाड़िया हो,एक दिन सब मर जाएंगे तो क्या रहेगा,और आपके साथ क्या जाएगा, कुछ भी नहीं, तो आप जिंदगी में असफल हो गए. इस जिंदगी में कमाने आए थे 80 , 90 , 100 वर्ष के बाद जो कमाया था वो यहीं रह गया तो आप असफल हो गए आप. सफलता है तो केवल भगवान की प्राप्ति में.
हर समय भगवान का मधुर-मधुर नाम जप कर रहे तो इसे बड़ा कोई योग नहीं. यहीं सफलता है भगवान का नाम जप करो. भगवान से सबसे पहले प्रार्थना करें और भगवान का समर्ण करें. दूसरी भगवान के चरित्रों का मनन करें. श्री गुरुदेव भगवान के चरणों की सेवा करें. भगवान के चरित्र का गुणगान करें. मंत्र जाप निरंतर जाप करें और हमेशा पावन मन से करें. शीलवान बने, सहनशील बनें चाहे जितना दुख सुख हो, मान हो, सम्मान हो, अपमान हो, निंदा हो, सामान भाव होकर रहें.
बहुत से उन कर्मों का त्याग कर दें, जो भक्ति विरोधी हैं. संत महापुरुषों ने धर्म शास्त्रों में जो क्रियाएं बताईं हैं वही कर्म करना चाहिए अन्यथा उन कर्मों का त्याग कर देना चाहिए जो भक्ति विरोधी हैं. मन को उलझाने वाले उन कार्यों को बंद कर देना चाहिए, जिससे मन परेशान होता है.
सारे संसार को भगवान का स्वरुप देखना और सभी संतों को भगवान की तरह मानना चाहिए. कभी भी किसी से कोई मांग नहीं करनी चाहिए. किसी के आगे हाथ ना फैलाएं और किसी को अपनी दयनीय स्थिति ना दिखाएं, जैसे भगवान रख रहे हैं वैसे राजी रहना चाहिए.
स्वप्न में किसी के दोष ना देखें. सरल स्वभाव रखें. वाणी और मन को साफ रखें. छल भरा व्यवहार ना रखें. किसी के सामने हाथ ना फैलाएं. भगवान से हमेशा प्रार्थना करें ऐसे संत से मिलाएं जिनसे मिलकर आपके कल्याण हो. संतों का संग मिल जाएगा तो भक्ति अपने आप आ जाएगी और आप जिंदगी में सफल हो जाएंगे.
Premanand Ji Maharaj: मन में अच्छे विचार कैसे लाएं, जानें प्रेमानंद महाराज जी से उनके अनमोल वचन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.